Gufi Paintal: बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. एक्टर के फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं. गूफी पेंटल ने अपने करियर में ढेर सारा काम किया है, इनमें से एक रहा साल 1988 की महाभारत. बीआर चोपड़ा की महाभारत में एक्टर ने शकुनी मामा का रोल प्ले किया था. जिस अंदाज में वो शो में शकुनी मामा को प्ले करते थे, हर कोई उनकी अदाकारी को देखता ही रह जाता था. क्या आप जानते हैं कि शकुनी मामा बनने से पहले गूफी मां सीता का किरदार भी निभा चुके हैं.
शकुनी मामा से पहले सीता भी बन चुके थे गूफी पेंटल
दरअसल, एक्टर बनने से पहले गूफी पेंटल आर्मी का हिस्सा रहे थे. साल 1962 के युद्ध में के दौरान वे आर्मी में ही थे. उस रोज गूफी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. कॉलेज ने स्टूडेंट्स के लिए आर्मी के दरवाजे खोले थे तो गूफी भी चल पड़े देश की रक्षा करने के लिए. उस वक्त उनकी पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर हुई थी वे आर्टलरी में तैनात थे. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर गूफी पेंटल ने बताया था कि उस वक्त बॉर्डर पर जवानों के मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं हुआ करते थे. न टीवी था न ही रेडियो. ऐसे में जवान रामलीला का आयोजन किया करते थे. जिसमें गूफी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. गूफी इस रामलीला में मां सीता का रोल प्ले करते थे. वहीं रावण सीता को स्कूटर पर बैठा कर ले जाता था.
गूफी पेंटल कैसे बने शकुनी
एक्टर उस वक्त बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन में ही काम कर रहे थे. वे कास्टिंग डायरेक्टर का रोल प्ले कर रहे थे. शो के स्क्रिप्ट राइटर थे राही मासूम रजा. उन्हें शो के लिए शकुनी की तलाश थी. जब उन्होंने गूफी पेंटल को देखा तो उन्होंने इस रोल के लिए उन्हें कन्वेंस किया. जिसके बाद एक्टर स्क्रीन पर दर्शकों के सामने शकुनी बनकर आए थे और हमेशा के लिए टीवी पर इस अहम किरदार के लिए अमर हो गए.
ये भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap : वर्दी पहने दिखेगी सवी, इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने, सुंबुल तौकीर की है खास दोस्त!