Gufi Paintal Health Update: ‘महाभारत' के ‘शकुनी मामा' की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती हैं गूफी पेंटल, जानिए- कैसी है हालत
Gufi Paintal: ‘महाभारत’ में ‘शकुनी मामा’ का रोल प्ले करने वाले वेटरन एक्टर गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने इस बात को कंफर्म किया है.
![Gufi Paintal Health Update: ‘महाभारत' के ‘शकुनी मामा' की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती हैं गूफी पेंटल, जानिए- कैसी है हालत Gufi Paintal Shakuni Mama of 'Mahabharata admitted to hospital know health update Gufi Paintal Health Update: ‘महाभारत' के ‘शकुनी मामा' की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती हैं गूफी पेंटल, जानिए- कैसी है हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/fd7c036e69c8d4a7b34b9162f7ada1e61685670965577209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gufi Paintal Health Update: ‘महाभारत’ सीरियल में ‘शकुनी मामा’ का किरदार निभाकर बेहद फेमस हुए गूफी पेंटल की तबियत काफी खराब बताई जा रही है. उन्हें सीरियल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गूफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी हालत अब और बिगड़ गई है. टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने गूफी पेंटल की हालत सीरियस होने की कंफर्मेशन सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है.
टीना घई ने गुफी पेंटल की खराब तबीयत की दी जानकारी
टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गुूफी पेंटल की एक तस्वीर शेयर कर उनकी खराब तबीयत की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “ गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं. प्रार्थना कीजिए. ओम साई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेडे.” वहीं टीना घई की इस पोस्ट के बाद तमाम फैंस कमेंट बॉक्स में वेटरन एक्टर के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
गूफी की फैमिली ने डिटेल्स शेयर करने से किया है मना
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना घई ने ये भी कहा है कि गूफी पेंटल के फैमिली वालों ने किसी से भी कोई डिटेल्स शेयर करने के लिए मना किया है. टीना ने कहा कि गूफी के जल्द ठीक होने की दुआ कीजिए. बताया जा रहा है कि गूफी काफी समय से बीमार है और 31 मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
गूफी पेंटल का करियर
गूफी पेंटल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. वहीं वे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. हालांकि उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाकर घर-घर पहचान मिली थी. आज भी ये किरदार लोगों के जेहन में जिंदा है. बता दें कि गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)