एक्सप्लोरर
Advertisement
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने खुद को पहुंचाया नुकसान, सोमी को धोखा देने से हैं दुखी
Bigg Boss 12: टिकट टू सेमीफाइनल टास्क के बाद से ही दीपक ठाकुर खुद को चोटिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते जोरदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. टिकट टू सेमीफाइनल टास्क में पहले तो दीपक, सुरभि और रोहित की दोस्ती में दरार आ गई, उसके बाद सोमी ने भी दीपक पर धोखा देने के गंभीर इल्जाम लगाए. सोमी के आरोपों से दुखी होकर दीपक ने एक बार फिर खुद को चोटिल करने की कोशिश की है.
दीपक के खुद को नुकसान पहुंचाने की जानकारी कलर्स टीवी के जारी किए गए नए प्रोमो से सामने आई है. इस प्रोमो में पहले तो रोमिल, दीपक के साथ बात कर रहे होते हैं. फिर तभी अचानक दीपक वहां से उठकर ट्रेडमिल पर भागने लगते हैं. बुरी तरह से थक जाने के बावजूद भी दीपक ट्रेडमिल पर दौड़ते रहते हैं. रोमिल और सोमी दीपक को रोकने की कोशिश करते हैं, पर वो नहीं मानते.
इतना ही नहीं तभी दीपक गार्डन एरिया में स्विमिंग पूल के पास आकर बैठ जाते हैं और उसमें भरे पानी में खुद को डूबो लेते हैं. हालांकि ऐसा करते हुए दीपक को क्या नुकसान हुआ यह तो आज का एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही सामने आ पाएगा. Bigg Boss 12: टीआरपी रेटिंग्स में शो को लगा बड़ा झटका, टॉप 20 से बाहर हुआ इससे पहले भी दीपक ने सोमी के आरोपों से दुखी होकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. जब करणवीर ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तब तक दीपक अपने दोनों हाथों को चोटिल कर चुके थे. अब देखना दिलचस्प है कि ये दीपक वाक्य ऐसा दुखी होकर कर रहे हैं या फिर ये सब उनकी नई रणनीति का हिस्सा है.#DeepakThakur ka guilt kya unhe majboor kar dega #BiggBoss12 mein sudharne ke liye ya hai yeh unki koi nayi strategy? Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/MKAvqrLrxu
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion