गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में शुमार किया जाता है. ये दोनों भी एक दूसरे के साथ अक्सर क्वॉलीटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. अब जबकि वेलेंटाइन डे नजदीक है तो ऐसे में ये दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए पेरिस चले गए हैं. गुरमीत ने अपनी इस पेरिस ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.


पेरिस के खूबसूरती में गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी भी बेहद खूबसूरत तरह लग रही है. दोनों ने एफिल टॉवर के सामने डांस करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उनकी ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है और वो इसे शेयर कर रहे हैं.













बता दें कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 'रामायण', 'पति, पत्नी और वो' और 'नच बलिए' जैसे कई शो में एक-दूसरे के साथ काम किया है. पहली बार इन दोनों की मुलाकात टीवी शो 'रामायण' के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और फिर इन्होंने 2011 में शादी की.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


Gossip Girls: एक साथ नजर आएंगे एक्स लवर्स दीपिका-रणबीर । देखिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें