Gurmeet Choudhary birthday: गुरमीत चौधरी केवल टीवी ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 6 साल की उम्र में एक्टर बनने का ख्वाब देखने वाले गुरमीत चौधरी आज बुलंदियों के शिखर पर हैं. एक्टर ने टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की. वहीं, एक्टर ओटीटी पर भी अपने एक्टिंग का सिक्का चला चुके हैं. टीवी सीरियल रामायण में माता सीता बनी देबिना बनर्जी ही आगे चलकर गुरमीत की रियल लाइफ पार्टनर बनीं. गुरमीत चौधरी 22 फरवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.


6 साल के बच्चे ने देखा एक्टर बनने का सपना
गुरमीत चौधरी जब 6 साल के थे, तभी उन्होंने तय कर लिया था कि वो बड़े होकर एक्टर बनेंगे. गुरमीत ने ये बात एक इंटरव्यू में खुद बताई थी. गुरमीत घर पर आए मेहमानों के सामने एक्ट भी करके दिखाते थे. गुरमीत को शुरू से ही लोगों को एंटरटेन करना काफी पसंद था.






सपने के लिए की कड़ी मेहनत
गुरमीत चौधरी ने 6 साल की उम्र में जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए वो 16 साल की उम्र में मुंबई पहुंचे. एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया और अपने काम में लग गए. लेकिन, कामयाबी का सफर इतना आसान नहीं था. मुंबई में रहने के लिए गुरमीत के पास पैसे नहीं थे. तब एक्टर ने स्कूल के झाड़ू लगाने वालों के साथ रात गुजारी. इसके बाद गुरमीत के दोस्त संदीप ने अपने घर में रहने के लिए बुला लिया.


'रामायण' से मिला पहला ब्रेक
अपने स्ट्रगल के दिनों में गुरमीत चौधरी हर दिन 10-12 ऑडिशन देते थे. गुरमीत के साथ ये दौर चार साल तक चलता रहा. फिर एक दिन गुरमीत की मेहनत रंग लाई. टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का रोल निभाने के लिए गुरमीत को चुना गया. इसके बाद गुरमीत को कभी मुड़कर नहीं देखना पड़ा.


टीवी की सीता बनीं रियल लाइफ पार्टनर
टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने साल 2011 में अपनी को-स्टार देबिना बनर्जी से शादी की. कपल की शादी को 13 साल हो गए हैं. गुरमीत-देबिना की दो बेटियां हैं. कपल की बेटियों के नाम लियाना और दिविषा हैं.


एक्टर ने निभाए ये किरदार
गुरमीत चौधरी को इंडस्ट्री मे 16 साल हो गए हैं. अपने इन 16 सालों में एक्टर ने कई ऐसे रोल निभाए, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. रामायण में भगवान राम के निभाए किरदार के अलावा एक्टर ने टीवी सीरियल 'गीत-हुई सबसे प्यारी' में 'मान सिंह खुराना' का रोल अदा किया. वहीं, टीवी सीरियल पुनर्विवाह-जिंदगी मिलेगी दोबारा में गुरमीत, यश सूरज प्रताप सिंधिया के रोल में नजर आए. एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म की ड्रामा सीरीज महाराणा में महाराणा प्रताप के रोल से भी लोगों का दिल जीत चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Video: मुंबई में हुआ अनुपमा फेम ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार, नम आंखों से सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई