Gurmeet Choudhary Birthday: टीवी के 'राम' मना रहे 38वां जन्मदिन, दिन की शुरुआत देखकर फैंस भी हुए मुरीद
Gurmeet Choudhary Birthday Photos: टीवी जगत के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर वो अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे.
Gurmeet Choudhary Birthday Inside Photos: टीवी के राम बनकर जिस एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी खास छाप छोड़ी है वो हैं गुरमीत चौधरी. आज मशहूर एक्टर गुरमीत अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उनके फैंस उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे हुए 10 साल से भी ज्याद का समय हो गया है और उन्होंने अब तक लोगों के बीच अपनी खास छवि बनाई है. आज पूरे देश में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अपने फैंस के लिए ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे से जुड़ा एक पोस्ट डाला है.
गुरमीत ने शेयर किया पोस्ट
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार के संग कुछ फोटोज और वीडियोज डाले हैं, जिन पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. इस पोस्ट में चार फोटोज और एक वीडियो डाला है. वीडियो में गुरमीत अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक में गए हैं और बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. अगले पोस्ट में वो पत्नी देबिना और छोटी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में गुरमीत अपनी बड़ी बेटी लियाना को लिए हुए नजर आ रहे हैं और नंदी के कान में अपनी विश कह रहे हैं. तीसरी फोटो में वो आशीर्वाद ले रहे हैं और चौथी फोटो में वो अपनी बेटी लियाना और देबिना के साथ मंदिर के बाहर खड़े हैं और पोज दे रहे हैं.
View this post on Instagram
मुश्किलों भरा रहा करियर
गुरमीत (Gurmeet Choudhary) आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. एक दौर ऐसा भी था, जब गुरमीत एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे तो थे, लेकिन गुजारा करने के लिए उन्हें छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ी थीं. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी एक वक्त पर मुंबई के कोलाबा स्थित स्टोर में चौकीदार की नौकरी करते थे. साल 2011 में गुरमीत को बड़ा ब्रेक मिला. उन्होंने टीवी सीरियल गीत में लीड रोल मिला था. इसके बाद गुरमीत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद गुरमीत ने एंड टीवी के शो रामायण के लिए ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया. इसके बाद गुरमीत घर-घर में मशहूर हो गए. आप शायद ही यह बात जानते होंगे कि रामायण के बाद तीन साल तक गुरमीत के पास कोई काम नहीं था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी. बता दें कि गुरमीत चौधरी खामोशियां, वजह तुम हो और पलटन आदि फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Aly Goni-Jasmin Bhasin के घर जल्द बजेंगी शहनाईयां? कपल ने बताया कब करेंगे शादी