टीवी के पॉपुलर शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है. वह सोशल वर्क में विश्वास रखते हैं और लोकहित के लिए काम करने वाली चीजों को प्रमोट करते हैं. इस बार उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के लिए योगदान देने की अपील की है.
हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मंदिर के लिए अपना सपोर्ट देने की शपथ ली थी. अब गुरमीत चौधरी ने आगे आए हैं. उन्होंने एक वीडियो जरिए भगवान राम और हनुमान की कहानी सुनाई और अपने फैंस और ऑडियंस को अयोध्या में बर रहे राम मंदिर के महत्व को और इसकी प्रासंगिकत को समझाया है.
अयोध्या जाएंगी गुरमीत चौधरी
गुरमीत ने कहा,"मैं आज जहां तक पहुंचा हूं, उसके लिए लिए श्रीराम का धन्यवाद करता हूं क्योंकि मेरा पहला टीवी रामायण था और मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनका किरदार निभाने का मौका मिला. अयोध्या मंदिर के सहयोग राशि की पहल के साथ, हम सभी को इसके निर्माण में योगदान देकर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला है. मैं जल्द ही अयोध्या में जाने की प्लानिंग कर रहा हूं."
यहां देखिए गुरमीत चौधरी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
सरकार की टीकाकरण पहल का स्वागत
गुरमीत चौधरी ने एक दिन पहले कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण की पहल स्वागत किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए केंद्र सरकार धन्यवाद जताया और लिखा कि उन्हें भारत और इसका हिस्सा बन रहे लोगों पर गर्व करते हैं.
यहां देखिए अक्षय कुमार का वीडियो
अक्षय कुमार ने दिया चंदा
बता दें कि इससे पहले, अक्षय कुमार ने लोगों से अपील की है कि वो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अपना योगदान दें. उन्होंने एक वीडियो जारी कर एक कहानी सुनाई और कहा कि मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss Tamil: एक्टर आरी अर्जुन बने 'सीजन 4' के विजेता, बालाजी को दी कड़ी टक्कर
'चंद्रमुखी चौटाला' ने लगायी गंगा में डुबकी, पति के साथ पहुंची हरिद्वार, देखें तस्वीरें