नई दिल्ली: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी इन दिनों हॉलिडे मना रहे हैं. गुरमीत और देबिना ने अपने हॉलिडे में मस्ती की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गुरमीत और देबिना हॉलिड मनाने के लिए एम्स्टर्डम गए हुए हैं.
देबिना ने अपने हॉलिडे की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ''यह एम्स्टर्डम है?'' #holiday #amsterdam“.
देबिना ने अपनी पति और एक्टर गुरमीत की तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने हॉलिडे की तस्वीरों में देबिना और गुरमीत की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.
देबिना ने गुरमीत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''कड़ी मेहनत करो, लेकिन ब्रेक लेना मत भूलो. अपने आप को रीचार्ज करने के लिए स्पेस दें.''
गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक स्लो मोशन वीडियो अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आपको बता दें कि गुरमीत और देबिना की शादी 6 साल पहले हुई थी.