गुरु रंधावा और Shehnaaz Gill की प्यार भरी बॉन्डिंग देख बोले फैंस हुए कायल, देखें मजेदार वीडियो
Shehnaaz Gill-Guru Randhawa Video: इस साल दिवाली पार्टी में शहनाज गिल और गुरु रंधावा की एक वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें दोनों डांस करते दिखे थे. कपल की बॉन्डिंग फैंस को भी पसंद आ रही है.
![गुरु रंधावा और Shehnaaz Gill की प्यार भरी बॉन्डिंग देख बोले फैंस हुए कायल, देखें मजेदार वीडियो guru randhawa poses with shehnaaz gill for photoshoot fans ask to get married to couple video viral गुरु रंधावा और Shehnaaz Gill की प्यार भरी बॉन्डिंग देख बोले फैंस हुए कायल, देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/99502eb6a53e5491a320c83f994122411672481981061505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill-Guru Randhawa Photoshoot Video: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो सामने आया है. एक्ट्रेस के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में शहनाज पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ फोटोशूट के लिए पोज दे रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है.
शहनाज और गुरु का फोटोशूट वीडियो
बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है. सोशल मीडिया पर उनका दबदबा कायम है. एक्ट्रेस के वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल होते हैं. अब इंस्टाग्राम पर शहनाज और गुरु रंधावा के फोटोशूट का BTS वीडियो सामने आया है. इसमें शहनाज, गुरु के साथ फोटोशूट के लिए पोज दे रही हैं लेकिन दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हो रही है. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस खुशी से झूम उठे.
View this post on Instagram
गुरु को शहनाज ने कहा इधर देखो...
मेजेंटा कलर का स्लिट गाउन पहने शहनाज बेहद स्टनिंग लग रही हैं, वहीं गुरु सूट-बूट में है. दोनों समंदर किनारे फोटोशूट करवा रहे हैं. इस बीच गुरु शहनाज से शर्माते नजर आते हैं तो एक्ट्रेस उन्हें अपनी ओर देखने को कह रही हैं. कॉमेंट बॉक्स में फैंस शाहनाज और गुरु की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने दोनों से ब्याह करने को कहा डाला.
पहले भी शहनाज और गुरु का जुड़ा नाम
इससे पहले भी शहनाज गिल और गुरु रंधावा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था. सना और गुरु देर रात कपल डांस करते नजर आए थे. दिवाली पार्टी के दौरान शहनाज गिल और गुरु रंधावा की एक वीडियो चारों ओर छाई रही थी, जिसमें दोनों डांस और साथ में मस्ती करते दिखे थे. दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें शहनाज ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. वहीं उनके साथ ट्विनिंग करते हुए गुरु रंधावा ने भी ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया हुआ था. दोनों अपने गाने 'मून राइज' पर डांस करते दिखे थे. दोनों के बीच की दोस्ती और प्यार को देख फैंस ने कहा कि, सिद्धार्थ के बाद गुरु ही शहनाज के लिए बेस्ट है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Vidya Balan B'day: करोड़ों की मालकिन विद्या बालन को कभी लोग कहते थे मनहूस, मोटापे के चलते खुद से करने लगी थीं नफरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)