Shehnaaz Gill Guru Randhawa Viral Video: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा का नाम एक-साथ जुड़ रहा है. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर गुरू और शहनाज की बॉन्डिंग के चर्चे हो रहे थे. इस बीच सोशल मीडिया पर शहनाज और गुरू के लेटेस्ट वीडियो ने धमाल मचा दिया है.
गुरू और शहनाज की बॉन्डिंग के हुए चर्चे
बिग बॉस फेम शहनाज गिल इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने नये लुक और चार्म से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच शहनाज का नाम पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के साथ भी जुड़ रहा है. इंस्टाग्राम पर शहनाज और गुरू रंधावा के फोटोशूट का एक और BTS वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं.
सना की बात पर शरमा गए गुरू
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा..."कैप्शन खुद ही लिख लो..मुझे नहीं कुछ समझ आ रहा.." शेयर किए गए इस वीडियो में शहनाज गिल, गुरू रंधावा की बाहों में नजर आ रही हैं, दोनों साथ में खिलखिलाकर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस क्रू-मेंबर को इंस्ट्रक्शन देने लगती हैं जिसे देखकर गुरू शरमा जाते हैं...शहनाज पंजाबी सिंगर के साथ काफी खुश और चिल मूड में नजर आ रही हैं. हालांकि, ये वीडियो दोनों पंजाबी स्टार्स के म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन से जुड़ा है.
पहले भी वायरल हुआ था दोनों का वीडियो
इससे पहले भी शहनाज ने गुरू रंधावा के साथ एक फोटोशूट से जुड़ा बीटीएस वीडियो शेयर किया था. वीडियो के बीच तीखी नोंक-झोंक होती नजर आ रही है. वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी पसंद आई थी. मेजेंटा कलर के स्लिट गाउन में शहनाज गुरू रंधावा के साथ सिजलिंग पोज दे रही थीं.
जब दुबई में साथ डांस करते दिखे शहनाज और गुरू
शहनाज गिल और गुरू रंधावा का नाम दुबई से वायरल हुए एक वीडियो से साथ में जुड़ गया था. इस वीडियो दोनों साथ में रोमांटिक डांस करते नजर आए थे.
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें शहनाज ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई थीं और गुरु ने भी ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया किया था. बता दें कि, शहनाज और गुरू रंधाना अपने म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' में साथ परफॉर्म करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को मिलने वाला है नया किरायेदार, इतना है घर का रेंट