बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 का सोमवार से आगाज हो गया है. शो के पहले दिन ज्ञान राज, फास्ट एंड फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए. 25 साल के ज्ञान राज साइंस के टीचर हैं और झारखंड के रांची में एक स्कूल में पढ़ाते हैं. ज्ञान राज ने शो में अपनी सूझबझ से काफी अच्छा खेल दिया लेकिन 12 लाख के सवाल पर अटक गए और बड़ी गलती कर बैठे.


ज्ञान राज 'कौन बनेगा करोड़पति' में काफीअच्छी तरह खेले. अपनी चारों लाइफलाइन का इस्तेमाल करके उन्होंने 6.4 लाख रुपए जीत लिए. लेकिन 12.5 लाख रुपए के सवाल पर वो अटक गए. इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं आता था. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी फिर भी उन्होंने सवाल का जवाब देने का रिस्क उठाया. 


12.5 लाख रुपए के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि बाबर की ऑटोबायोग्राफी किताब बाबरनामा को किस भाषा में लिखा गया था? इस सवाल के चार ऑप्शन थे. a. काराखानिद, b. चगताई  c. बशख़िर और d. उइघुर. ज्ञान ने इसका जवाब उइघुर में दिया जो एक गलत जवाब साबित हुआ. इस सवाल का सही जवाब था b. चगताई. 


इस गलत जवाब के बाद उनकी जीती हुई इनाम की राशि घटकर 3.2 लाख रुपए रह गई. बहरहाल शो के दौरान ज्ञान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई बातें शेयर की. उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपनी मुलाकात को लेकर भी जिक्र किया. ज्ञान ने कहा कि अमिताभ बच्चन पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल हैं. "मैंने बचपन में उनकी कई फिल्में देखी हैं. मैं ये जानकर बहुत खुश था कि 'कौन बनेगा करोड़पति 'के दौरान मुझे उनसे मिलने का मौका मिलेगा. जब मैंने पहली बार आपको असलियत में देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा"


ज्ञान ने कहा कि केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें काफी कंफर्टेबल फील कराया और उनकी जिन्दगी से जुड़ी कई बाते की. ये सब उन्हें बहुत अच्छा लगा.


ये भी पढ़े-


KBC 13 First Episode: ISRO से पढ़ाई का ऑफर छोड़ चुके ज्ञान राज बने पहले कंटेस्टेंट, जीते इतने लाख रुपए