Gyaarah Gyaarah Fame Kritika Kamra: कृतिका कामरा ने टीवी शोज से लेकर कई फिल्मों और वेब सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया है. साल 2009 में सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कृतिका आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. इस शो में 'आरोही' के किरदार में एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया था. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' टीवी के लिए कृतिका कामरा का आखिरी फिक्शन शो था. 


जब बॉलीवुड डेब्यू करने से चूक गई थीं कृतिका कामरा


इसके बाद कृतिका कामरा ने फिल्मों की ओर रुख किया और 2018 में 'मित्रों' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वह अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत एक प्रोजेक्ट से करने वाली थीं. उन्होंने पहले खुलासा किया था कि ये मीरा नायर की वैनिटी फेयर का हिंदी रीमेक होने वाली थी, जिसमें रीज विदरस्पून ने अभिनय किया था और इसमें इमरान हाशमी भी होंगे. 






हालांकि अब News18 शोशा के साथ बातचीत में कृतिका ने बताया कि, 'फिल्म जिसे 'मेरी प्यारी बिंदू' निर्माता द्वारा निर्देशित किया जाना था, वो बंद क्यों हो गई. एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर वह फिल्म बनी होती, तो ये मेरी पहली फिल्म होती. ये पहली फिल्म थी जिसे मैंने साइन किया था. माना जा रहा था कि इसका निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे. हमने तैयारी और रीडिंग की. सभी प्रोग्राम चार्टेड थे. लेकिन फिर किसी वजह से फिल्म नहीं बन पाई.'


'मुझे काफी बुरा लगा था'


कृतिका कामरा का फिल्मी डेब्यू 'मेरी प्यारी बिंदू' डायरेक्टर करने वाली थीं. सालों बाद 'ग्यारह ग्यारह' में करण जौहर के साथ काम करना उनकी किस्मत में था. इस बारे में बात करते हुए कि इस एपिसोड ने उन्हें किस तरह 'परेशान' कर दिया, वह आगे कहती हैं, 'वह समय था जब मैंने टीवी छोड़ दिया था और फिल्मों के लिए ऑडिशन दे रही थी. धर्मा लॉन्च पाना बहुत बड़ी बात थी और है. इस पर साइन किए गए और मुहर लगाई गई और ये फ्लोर पर जाने के लिए तैयार थी और जब ऐसा नहीं हुआ, तो मुझे काफी बुरा लगा था. लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि चीजें जिस तरह से हुईं उससे मैं खुश हूं.'


 


यह भी पढ़ें:  आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा