हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी Bharti Singh को बताया ‘खौफनाक औरत’, फादरहुड छीनने का लगाया आरोप
Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa Video: हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हर्ष को भारती पर आरोप लगाते हुए देखा गया.
![हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी Bharti Singh को बताया ‘खौफनाक औरत’, फादरहुड छीनने का लगाया आरोप Haarsh Limbachiyaa accused of Bharti Singh preclude from fatherhood because of this check it out here हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी Bharti Singh को बताया ‘खौफनाक औरत’, फादरहुड छीनने का लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/0672bfbdc3e1035ec160aaabaf14cc541680763122246454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh: ‘लाफ्टर क्वीन’ कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके राइटर पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) 3 अप्रैल 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे, कपल ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य लिंबाचिया रखा है. कपल बेटे को प्यार से गोला बुलाता है. 3 अप्रैल 2023 को उनके बेटे गोला एक साल के हो गए थे. इस खास मौके पर भारती और हर्ष ने शानदार पार्टी रखी थी, जहां कई सेलेब्स आए थे. इस दौरान भारती के बेटे को खूब सारे तोहफे मिले.
भारती ने की गोला के गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग
भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ हर मोमेंट को शेयर करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने बेटे गोला को मिले गिफ्ट्स की झलकियां दिखाईं. भारती ने बेटे के गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग की और दिखाया कि उन्हें क्या-क्या मिला. गोले को खिलौने वाली ढेर सारी गाड़ियां, चॉपर, ट्रेन, टेबल-कुर्सी, स्टॉलर और कपड़े भी मिले. भारती ने बताया कि गोला को मुन्ना ने सोने की चेन गिफ्ट की.
गोला को मिली सोने की चेन
भारती ने वीडियो में खुलासा किया कि वह गोला का अगला बर्थडे सीधे उनके 5 साल की उम्र में सेलिब्रेट करने वाली थीं, लेकिन गिफ्ट्स देखकर अब वह हर साल बर्थडे मनाएंगी और उन्हीं को बार-बार बुलाएंगी, जिन्होंने ये गिफ्ट्स दिए, मतलब जिन्होंने कपड़े दिए हैं. भारती ने कहा कि उनके गोला के लिए कपड़े कम पड़ जाते हैं. गोला अपने गिफ्ट्स देखकर काफी खुश भी दिखे. भारती ने गोला की तरफ से सभी को थैंक्यू भी बोला. उन्होंने ये भी कहा कि उम्मीद है कि सभी को उनका रिटर्न गिफ्ट पसंद आया हो.
हर्ष का भारती पर फूटा गुस्सा
इसके बाद हर्ष लिंबाचिया की भी व्लॉग में एंट्री होती है और वह भारती पर बहुत गुस्सा करते हैं. हर्ष कहते हैं कि उन्होंने वादा किया था कि वह उनके साथ गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग करेंगी, लेकिन उन्होंने उनके बिना ही ये कर लिया. हर्ष ने कहा कि भारती ने पिता होने का काम भी खुद ही संभाल लिया है. हर्ष ने भारती को ‘खौफनाक औरत’ भी बताया. उन्होंने भारती पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनका फादरहुड छीन लिया है.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik के घर में गूंजी किलकारियां, दूसरी पत्नी Kritika Malik बनीं मां, यूट्यूबर ने दी गुडन्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)