कहते हैं कि इश्क की कोई सीमा नहीं होती, यही इश्क हर दर्द को सहने लायक बना देता है. हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह का बर्थडे था, मगर यह बर्थडे भारती के लिए ये बर्थडे एक आम बर्थडे नहीं बल्कि बेहद खास था. इसे खास भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने बनाया. जी हां, भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने कभी न मिटने वाली स्याही से अपनी चैस्ट पर भारती का नाम लिखवाया है.
यूं तो हर्ष की बॉडी पर कई सारे टैटू हैं. हालांकि, ये पहली बार है कि हर्ष ने इस तरह का टैटू बनवाया हो, क्योंकि कहते हैं कि इस तरह से टैटू बनवाना बहुत दर्दनाक होता है. इस बारे में बात करते हुए हर्ष ने बताया कि वह इस मौके पर भारती को लोनावला के एक प्राईवेट विला में आए. हर्ष ने कहा, ''भारती ने कहा था कि मुझे कभी भी अपनी चेस्ट पर परमानेंट स्याही से टैटू नहीं बनवाना चाहिए, लेकिन भारती का नाम अपनी चैस्ट पर लिखवाने और उसे सरप्राइज देने की खुशी ने मुझे ये सब करने के लिए प्रेरित किया.''
हर्ष कहते हैं कि भारती इसे देख कर काफी ज्यादा खुश थीं. इसके साथ ही, जब भारती से बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हमने एक दूसरे के साथ कीमती समय बिताया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में भारती ने कहा, ''हर्ष मुझे हमेशा सरप्राइज करते रहते हैं और टैटू बनवाने के बाद, वे मुझे लोनावला ले गए, लोगों की नज़रों से दूर. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग आपको पहचानते हैं, लेकिन वहीं ये आपको आपकी प्राइवेसी से वंचित कर देता हैं. इसलिए हमने ये महसूस किया कि एक बहुत बड़ी पार्टी रखने के बजाय एक शांत सेलिब्रेशन होना ज्यादा महत्वपूर्ण था.''
इन दोनों ने इस साल के लिए अपने लिए कुछ फिटनेस लक्ष्यों को निर्धारित किया है. हर्ष ने कहा, ''हमने ये महसूस किया कि फिट रहना बहुत जरूरी है और ये साल फिटनेस को समर्पित है. उन्होंने ये भी कहा कि एकसाथ जिम करना मजेदार होता है, ये हमें एक दूसरे की ताकत को और अधिक समझने में मदद करता है और सबसे ज्यादा मजेदार पल वो होता है, जब हम ड्रिविंग करके जिम से घर वापस जाते हैं.''