Bharti Singh Baby Photo: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाना अच्छे से जानती हैं. वह यूं तो एक कॉमेडी क्वीन हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने सिर पर ‘मां’ का ताज भी पहन लिया है. 3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह ने पहली बार मां बनने का एहसास किया था और तब से लेकर आज तक उनका सोशल मीडिया फीड उनके मदरहुज जर्नी के बारे में बहुत कुछ कहता है. भारती एक ऐसी महिला हैं, जो अपने प्रोफेशन के साथ-साथ मां बनने का भी फर्ज बखूबी निभा रही हैं.


भारती सिंह ने शेयर की फैमिली फोटो


भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने प्रोफेशन के साथ पर्सनल लाइफ को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं. भारती और हर्ष को जब भी समय मिलता है, वो अपने लाडले के साथ खूबसूरत मोमेंट की झलकियां फैंस के साथ भी शेयर कर देती हैं. हाल ही में, हर्ष ने अपने बेटे लक्ष्य और पति भारती के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में भारती सेल्फी ले रही हैं, जबकि उनके लाडले लक्ष्य अपने पापा के बाहों में हैं और मासूम नजरों से कैमरे की ओर देख रहे हैं. व्हाइट ड्रेस में उनके बेटे काफी क्यूट लग रहे हैं.






भारती सिंह के बेटे गोला की मासूमियत ने सेलेब्स-फैंस का जीता दिल


हर्ष ने जैसे ही तस्वीर शेयर की, सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक सभी गोला की मासूमियत पर फिदा हो गए. रुचिका कपूर ने गोला को ‘बेबी भारती’ बुलाया, वहीं आदित्य नारायण ने छोटे को ‘क्यूटी पाई’ कहा. करणवीर बोहरा से जानकी पारेख तक, सभी ने उनके बच्चे पर प्यार लुटाया. सेलिब्रिटीज के साथ-साथ फैंस ने भी लाडले के लिए कमेंट्स सेक्शन फुल कर दिए. एक यूजर ने ‘क्यूट’ लिखा तो वहीं एक ने कमेंट में लिखा, “इंटरनेट पर मैंने आज सबसे अच्छी फोटो देखी.”










भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. दोनों टिनसेल टाउन के साथ क्यूट कपल्स में से एक हैं. कपल अक्सर अपने पर्सनल लाइफ की खूबसूरत पलों को फैंस के साथ शेयर करता रहता है.


यह भी पढ़ें


तो इस वजह से Bigg Boss के बाद TV से दूर हो गई थीं Shilpa Shinde, बोलीं- ‘मैं विनर थी इसलिए लोग..’


KBC 14: कोरोना महामारी में Sonu Sood की मददगार बनी थीं ये कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन के सामने एक्टर ने किया खुलासा