‘तो क्या हुआ मेरी वाइफ ज्यादा मोटा पैसा घर लाती है?... Bharti Singh की ज्यादा कमाई पर पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया ऐसा बयान
Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh Salary: हाल ही में, राइटर-एंकर हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि पत्नी भारती सिंह की ज्यादा कमाई पर उन्हें कैसा महसूस होता है. उनका बयान आपको हैरान कर सकता है.
![‘तो क्या हुआ मेरी वाइफ ज्यादा मोटा पैसा घर लाती है?... Bharti Singh की ज्यादा कमाई पर पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया ऐसा बयान Haarsh Limbachiyaa talked about his wife Bharti Singh salary more than him says he feels lucky ‘तो क्या हुआ मेरी वाइफ ज्यादा मोटा पैसा घर लाती है?... Bharti Singh की ज्यादा कमाई पर पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया ऐसा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/8c8f0052e0247e994847dbb2b5bbc8eb1680054838087454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haarsh Limbachiyaa On Bharti Singh Earning: भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे लविंग कपल्स में से एक हैं. मस्ती-मजाक हो या फिर सपोर्ट करना हो, दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े होकर कपल गोल्स देते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) का हालिया स्टेटमेंट उनके फैंस का दिल जीत रहा है. हाल ही में, भारती (Bharti Singh) की ज्यादा कमाई पर हर्ष ने बयान दिया है.
भारती सिंह ‘लाफ्टर क्वीन’ हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज में कॉमेडी की है और कई शोज में बतौर होस्ट नजर आई हैं. वहीं, हर्ष एंकर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बैक स्टेज हर्ष ने बहुत काम किया है, लेकिन भारती की पॉपुलैरिटी के आगे वह बहुत पीछे हैं. भारती कमाई में उनसे काफी आगे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष ने इसी बारे बात किया है कि भारती की ज्यादा कमाई पर वह क्या फील करते हैं.
भारती सिंह की ज्यादा कमाई पर बोले हर्ष
हर्ष ने इंटरव्यू में भारती की ज्यादा कमाई पर बात करते हुए कहा, “तो क्या हुआ अगर मेरी पत्नी मुझसे ज्यादा मोटा पैसा घर लाती है? मैं लकी महसूस करता हूं कि मेरी पत्नी अपनी लाइफ में अच्छा कर रही है. मुझे उन लोगों पर हंसी आती है, जिन्हें मुझसे ज्यादा उनकी कमाई या फिर पॉपुलैरिटी से प्रॉब्लम है. ऐसे लोग बहुत कम हैं, जिन्हें अपनी वाइफ की पॉपुलैरिटी से खुशी होती है. हम साथ में एक अच्छी दुनिया बनाते हैं. दूसरे वही सोच सकते हैं, जो वे चाहते हैं.”
View this post on Instagram
पिता बनने पर बोले हर्ष
हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि कैसे गोला के जन्म के बाद उनकी और उनकी पत्नी भारती सिंह की दुनिया बदल गई है. हर्ष ने कहा, “यह एहसास दुनिया से परे है. हमारे लिए सब कुछ बदल गया है, खासकर मेरे लिए. अब मैं ज्यादा प्लानिंग करता हूं और ज्यादा सीरियस हो गया हूं. यहां तक कि मेरी राइटिंग में भी बदलाव आया है.” हर्ष ने ये भी बताया कि जल्द ही वह और भारती टीवी पर बतौर एक्टर्स डेब्यू कर सकते हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)