भारती सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी, पति हर्ष इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
निर्देशक ओमंग कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रीपिट राइटिंग की जिम्मेदारी हर्ष को दी गई है.
![भारती सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी, पति हर्ष इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू Haarsh Limbachiyaa will debut in the script writing in The Upcoming PM Modi Biopic भारती सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी, पति हर्ष इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/08124404/har.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के पति और लेखक हर्ष लिम्बाचिया ने कॉमेडी सर्कस और कुछ टीवी शो के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखी है, लेकिन वो अब तक इंडस्ट्री में कोई खास जगह नहीं बना पाए हैं. हर्ष भारती सिंह से शादी और कुछ रियलिटी शो में दिखाई देने की वजह से चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस बार इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के लिए उनके पास बेहद ही खास मौका है.
निर्देशक ओमंग कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग की जिम्मेदारी हर्ष को दी गई है. कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है.
पीएम मोदी के ऊपर बन रही इस फिल्म में विवेक ओबराय उनका करिदार निभा रहे हैं. पोस्टर देख कर ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी खुद वहां पर खड़े हैं. लिम्बाचिया के लिए बड़े पर्दे पर एंट्री करने के लिए एक खास मौका है. संवाद लेखक के रूप में यह उनकी पहली फिल्म है.
संदीप सिंह और निर्देशक ओमंग कुमार को धन्यवाद देते हुए, हर्ष ने इंस्टा पर एक पर इस फिल्म का पोस्टर भी डाला है.
'भाबीजी घर पर हैं' ने हासिल किया बेहद ही खास मुकाम
'नागिन 3' में जल्द आएगा ट्विस्ट, साथ ही इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)