पति की मौत के बाद इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं ये मशहूर एक्ट्रेस, कई हिट फिल्मों का रह चुकी हैं हिस्सा


Himani Shivpuri On Career : दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) ने याद किया कि कैसे उन्होंने 1995 में अपने पति ज्ञान शिवपुरी के निधन के बाद एक्टिंग में अपना करियर छोड़ने के बारे में सोचा था और इसे अपने जीवन का सबसे कठिन और निराशाजनक दौर बताया. उन्होंने साझा किया, "अपने पति की अचानक मौत बाद, कई बार मैंने गंभीरता से अभिनय छोड़ने पर विचार किया. मुझे एक मां के रूप में शो में जाने के लिए अपने बच्चे को घर पर छोड़ना बुरा लगता था. क्योंकि हमारे पास ज्यादा पैसा नहीं था, इसलिए मेरे पास काम करने के अलावा कोई और चारा नहीं था."


शिवपुरी फिलहाल कॉमेडी ड्रामा 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा के रूप में नजर आ रही हैं और इसके अलावा वह 'हम आपके हैं कौन.!', 'कभी खुशी कभी गम..', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जैसी कुछ बड़े बैनर की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें शुरू में इस इंडस्ट्री में होने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं फिल्मों में नहीं आना चाहता थी. मेरा मानना था कि बॉलीवुड वह जगह है जहां अभिनेत्रियों से खुद को दिखाने की उम्मीद की जाती थी. मैं अपने दिवंगत पति ज्ञान शिवपुरी से मिलने तक नाटक और थिएटर से संतुष्ट थी, जिन्होंने मुझे फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया.''






जब उनसे पूछा गया कि अभिनय को करियर के रूप में लेना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण था, तो उन्होंने जवाब दिया, "उस समय, मनोरंजन उद्योग में कदम रखना मुश्किल था, और परिवार में किसी ने भी मेरे करियर के चुनाव को गंभीरता से नहीं लिया था." 'हप्पू की उलटन पलटन' में अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "हप्पू की उलटन पलटन' के साथ मेरी यात्रा उल्लेखनीय रही है.एक्ट्रेस ने कहा "मैं योगेश (त्रिपाठी) को थिएटर के दिनों से ही जानती थी, इसलिए हमारी कैमिस्ट्री बहुत अच्छी थी."

ये भी पढ़ें:- Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर दोबारा किया गया शिफ्ट, फिर आया बुखार

ये भी पढ़ें:- Brahmastra: मार्कंड सोनी ने बताया Ranbir Kapoor के साथ काम करने का अनुभव, कही ये बड़ी बात