'हप्पू की उलटन पलटन' की ‘राजेश’ बनीं दुल्हनिया, जानें कौन हैं कामना पाठक के पति संदीप श्रीधर
Kamna Pathak Wedding: टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में मिसेज राजेश हप्पू सिंह बनीं कामना पाठक अब किसी और की दुल्हनिया बन गई हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी की है.
!['हप्पू की उलटन पलटन' की ‘राजेश’ बनीं दुल्हनिया, जानें कौन हैं कामना पाठक के पति संदीप श्रीधर Happu Ki Ultan Paltan Rajesh Aka Kamna Pathak Wedding With She Actor Sandeep Shridhar 'हप्पू की उलटन पलटन' की ‘राजेश’ बनीं दुल्हनिया, जानें कौन हैं कामना पाठक के पति संदीप श्रीधर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/454ef7bfa3e9e037b9bd88338432a1391670643644462454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamna Pathak Wedding: फेमस कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) में हप्पू की पत्नी राजेश का किरदार निभा रहीं कामना पाठक (Kamna Pathak) अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर (Sandeep Shridhar) से शादी की है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने न केवल अपनी शादी की डिटेल्स दीं, बल्कि अपनी क्यूट लव स्टोरी भी शेयर की.
कामना पाठक की शादी
कामना पाठक ने संदीप से 8 दिसंबर 2022 को नागपुर में शादी की. एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी की खुशखबरी दी, साथ ही संदीप के साथ अपनी प्यारी लव स्टोरी के बारे में भी बताया. कामना ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया कि, 8 सालों के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार उन्होंने नागपुर में धूमधाम से शादी कर ली है. वह इंदौर में एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेंगी. 15 दिनों तक शादी के बाद की रस्में चलने वाली हैं.
कामना पाठक की लव स्टोरी
कामना पाठक ने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की है. उन्होंने बताया कि, वह एक प्ले के दौरान संदीप से मिली थीं. संदीप को भी थिएटर का शौक है. कामना का कहना है कि, दोनों को यूं तो पहली नजर का प्यार हो गया था, लेकिन 8 सालों तक साथ रहने के बाद भी आज तक उन्होंने कभी ऑफिशियली एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया.
कौन हैं कामना पाठक के हमसफर संदीप?
कामना पाठक के पति संदीप श्रीधर यूं तो एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, लेकिन वह एक इंजीनियर भी हैं. उन्होंने एफटीआईआई से पढ़ाई की है. हाल ही में, वह इम्तियाज अली की वेब सीरीज ‘शी’ (SHE) में नजर आए थे. वहीं, कामना पाठक ‘तेरा बाप मेरा बाप’ शो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें ‘मैंगो ड्रीम्स’ फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)