(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Birthday Dilip Joshi: शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके दिलीप जोशी कैसे बने टीवी के कॉमेडी किंग?
Happy Birthday Dilip Joshi: टीवी के पॉपुलर एक्टर दिलीप जोशी ने कॉमेडी की दुनिया में बड़ा नाम बनाया है. इसके पहले उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें सफलता टीवी की दुनिया में मिली.
Happy Birthday Dilip Joshi: कई सालों से टीवी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को लोग आज भी पसंद करते हैं और इसकी टीआरपी टॉप 20 में बनी रहती है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गढ़ा का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी इस साल अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके कॉमेडी सेंस में कोई कमी नहीं है.
दिलीप जोशी हमेशा से टीवी एक्टर नहीं थे, उन्होंने शुरुआत यहीं से की थी लेकिन 90's के दशक में कई सारी फिल्में भी थीं. दिलीप जोशी का फिल्मी करियर कैसा रहा है और उनकी नेटवर्थ कितनी है चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.
दिलीप जोशी का फैमिली बैकग्राउंड
26 मई 1968 को दिलीप जोशी का जन्म गुजराती परिवार में हुआ. जब दिलीप बीसीए कर रहे थे तब उन्हें इंडियन नेशनल थिएटर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. साल 1985 से लेकर साल 1990 तक दिलीप जोशी एक ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर रहे हैं. दिलीप जोशी ने जयमाला नाम की महिला से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे नीयति और रित्विक जोशी हैं.
View this post on Instagram
दिलीप जोशी का संघर्ष और फिल्में
एक्टिंग का शौक दिलीप जोशी को शुरू से था लेकिन सही मौका ना मिलने के कारण वो ट्रैवेल एजेंसी से जुड़े और यही काम करने लगे. दिलीप जोशी ने उसी दौरान सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया (1989) में रामू नाम के नौकर का रोल प्ले किया था.
इसके बाद दिलीप जोशी कुछ गुजराती ड्रामा में भी काम कर चुके हैं. दिलीप जोशी ने 'हम आपके हैं कौन', 'दिल है तुम्हारा', 'वन टू का 4', 'खिलाड़ी 420', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा भी दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं. दिलीप जोशी 90's के दौर से ही टीवी की दुनिया से भी जुड़े रहे.
दिलीप जोशी के टीवी शोज
दिलीप जोशी ने 'हम सब बराती', 'शुभ मंगल सावधान', 'कभी ये कभी वो', 'दो और दो पांच', 'क्या बात है', 'एफआईआर', 'हम सब एक हैं' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी सीरियल किए. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 में शुरू हुआ था और आज साल 2024 के समय में भी ये शो सब टीवी पर प्रसारित होता है. इनकी कॉमेडी टाइमिंग की तारीफ होती है जिसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले.
View this post on Instagram
दिलीप जोशी की नेटवर्थ
ये बात आपको हैरान कर सकती है कि दिलीप जोशी जब जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे तब उन्हें एक रोल के लिए 50 रुपये फीस के तौर पर मिलती थी. धीरे-धीरे उनका काम बढ़ा और उनकी फीस भी बढ़ती गई. आज दिलीप जोशी एक एपिसोड के लाखों रुपये फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी की नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ के आस-पास है.
यह भी पढ़ें: 'कोई सड़क पर आने वाला है..' नताशा से अलग होने पर कंगाल हो सकते हैं Hardik Pandya! क्रिकेटर की वाइफ ने खुद दिया हिंट