Happy Birthday Dilip Joshi: कई सालों से टीवी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को लोग आज भी पसंद करते हैं और इसकी टीआरपी टॉप 20 में बनी रहती है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल गढ़ा का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिलीप जोशी इस साल अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके कॉमेडी सेंस में कोई कमी नहीं है.
दिलीप जोशी हमेशा से टीवी एक्टर नहीं थे, उन्होंने शुरुआत यहीं से की थी लेकिन 90's के दशक में कई सारी फिल्में भी थीं. दिलीप जोशी का फिल्मी करियर कैसा रहा है और उनकी नेटवर्थ कितनी है चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.
दिलीप जोशी का फैमिली बैकग्राउंड
26 मई 1968 को दिलीप जोशी का जन्म गुजराती परिवार में हुआ. जब दिलीप बीसीए कर रहे थे तब उन्हें इंडियन नेशनल थिएटर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था. साल 1985 से लेकर साल 1990 तक दिलीप जोशी एक ट्रैवेल एजेंसी के को-ओनर रहे हैं. दिलीप जोशी ने जयमाला नाम की महिला से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बच्चे नीयति और रित्विक जोशी हैं.
दिलीप जोशी का संघर्ष और फिल्में
एक्टिंग का शौक दिलीप जोशी को शुरू से था लेकिन सही मौका ना मिलने के कारण वो ट्रैवेल एजेंसी से जुड़े और यही काम करने लगे. दिलीप जोशी ने उसी दौरान सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया (1989) में रामू नाम के नौकर का रोल प्ले किया था.
इसके बाद दिलीप जोशी कुछ गुजराती ड्रामा में भी काम कर चुके हैं. दिलीप जोशी ने 'हम आपके हैं कौन', 'दिल है तुम्हारा', 'वन टू का 4', 'खिलाड़ी 420', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा भी दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं. दिलीप जोशी 90's के दौर से ही टीवी की दुनिया से भी जुड़े रहे.
दिलीप जोशी के टीवी शोज
दिलीप जोशी ने 'हम सब बराती', 'शुभ मंगल सावधान', 'कभी ये कभी वो', 'दो और दो पांच', 'क्या बात है', 'एफआईआर', 'हम सब एक हैं' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे टीवी सीरियल किए. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 में शुरू हुआ था और आज साल 2024 के समय में भी ये शो सब टीवी पर प्रसारित होता है. इनकी कॉमेडी टाइमिंग की तारीफ होती है जिसके लिए इन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले.
दिलीप जोशी की नेटवर्थ
ये बात आपको हैरान कर सकती है कि दिलीप जोशी जब जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे तब उन्हें एक रोल के लिए 50 रुपये फीस के तौर पर मिलती थी. धीरे-धीरे उनका काम बढ़ा और उनकी फीस भी बढ़ती गई. आज दिलीप जोशी एक एपिसोड के लाखों रुपये फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी की नेटवर्थ 45 से 50 करोड़ के आस-पास है.
यह भी पढ़ें: 'कोई सड़क पर आने वाला है..' नताशा से अलग होने पर कंगाल हो सकते हैं Hardik Pandya! क्रिकेटर की वाइफ ने खुद दिया हिंट