Happy Birthday Ekta Kapoor: पिता की एक शर्त की वजह से एकता कपूर ने आजतक नहीं की शादी, TV क्वीन बनने के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत
Ekta Kapoor Birthday: टीवी क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता का जन्म 7 जून 1975 में हुआ था. अपने करियर में एकता ने कई सुपरहिट शोज दिए हैं.
![Happy Birthday Ekta Kapoor: पिता की एक शर्त की वजह से एकता कपूर ने आजतक नहीं की शादी, TV क्वीन बनने के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत Happy Birthday Ekta Kapoor Unknown Facts Inspiring Journey Of Ekta Kapoor On Her Birthday Happy Birthday Ekta Kapoor: पिता की एक शर्त की वजह से एकता कपूर ने आजतक नहीं की शादी, TV क्वीन बनने के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/a2d07b51ac79a0c5f5d6a3b7bb5c32b3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ekta Kapoor Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र (Jeetendra) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) को टेलीविजन क्वीन (Tv Queen) कहा जाता है. आज एकता (Ekta) अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor Birth) का जन्म 7 जून 1975 में हुआ था, अब वो 47 साल की हो चुकी हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मानो या मानो सीरियल से करीब 25 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. तब से लेकर अब तक ना जाने वो कितने सुपरहिट शोज से दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं.
बता दें इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं एकता कपूर (Ekta Kapoor). अपने करियर की शुरुआत महत 15 साल की उम्र में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एड और फीचर फिल्म निर्माता कैलाश सुरेंद्रनाथ के संग की थी. फिल्म निर्माण में उन्हें गहरी दिलचस्पी थी और इसी वजह से उन्होंने निर्माता बनने का फैसला ले लिया.
शादी को लेकर इंटरव्यू में एकता ने दिया था ये जवाब
एकता टेलीविजन और फिल्म निर्माता, निर्देशक और बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है जो 40 साल की उम्र के बाद भी कुंवारे हैं. एकता ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया था कि आखिर वो आजतक कुंवारी क्यों हैं? एक इंटरव्यू में एकता कपूर से जब पूछा गया कि वो कब करेंगी शादी? एकता कपूर ने इसके जवाब में बस मुस्कुराते हुए कहा था कि सलमान खान जब शादी कर लेंगे उसके दो या तीन साल बाद.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Dharmendra: जब हेमा मालिनी को प्रपोज़ करना संजीव कुमार को पड़ा था महंगा, गुस्साए धर्मेंद्र ने यूं लिया था बदला!
पिता ने रख दी थी ये शर्त
वहीं एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक दूसरे इंटरव्यू में खुलासा किया था, "पिता जीतेंद्र (Jeetendra) की एक शर्त की वजह से आजतक उन्होंने शादी नहीं की. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कहा था कि उनसे उनके पिता ने कहा था या तो तुम्हें शादी करनी होगी या फिर काम करना होगा. बस मैंने काम को चुन लिया, शादी नहीं करना चाहती थी मैं. यही वजह थी कि काम को मैंने ज्यादा तरजीह दी थी. मेरे कई दोस्त ऐसे हैं जिनकी शादी हो गई थी लेकिन अब वो सिंगल है. पिछले कुछ सालों में मैंने कई तलाक होते हुए देखे हैं. मुझमें सब्र है, ऐसा मुझे लगता है कहीं न कहीं, यही वजह है जो अबतक इंतजार कर रही हूं."
ये भी पढ़ें:- जब Shabana Azmi को पासपोर्ट फोटो के लिए एक्सप्रेशन देने से किया गया था मना, एक्ट्रेस ने दिया था ये मजेदार जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)