Happy Birthday Vaishnavi Macdonald: 90's के बच्चों का फेवरेट शो 'शक्तिमान' ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. मुकेश खन्ना के इस शो में लीड एक्ट्रेस का नाम गीता विश्वास है जिस किरदार को वैष्णवी महंत ने निभाया था. आज वैष्णवी महंत की उम्र काफी हो गई है लेकिन उन्हें इसी किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. वैष्णवी को ये आइकॉनिक किरदार कैसे मिला था उन्होंने इसके बारे में खुद बताया था.
9 सितंबर 1974 को मुंबई में जन्मीं वैष्णवी महंत ने लैसली मैकडॉनल्ड के साथ शादी की. वैष्णवी ने इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें गीता विश्वास का रोल कैसे मिला था जिसके बारे में चलिए बताते हैं.
वैष्णवी को कैसे मिला था 'शक्तिमान' में रोल?
वैष्णवी महंत ने एक पोस्ट 15 मार्च को शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'उनके लिए जो ये बात नहीं जानते कि मैंने किटू गिडवानी को शक्तिमान के 12वें एपिसोड के बाद रिप्लेस किया था. इसका कारण था कि किटू जी और मुकेश खन्ना जी के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन हो गई थी. लेकिन सभी का धन्यवाद कि मुझे गीता के रोल में स्वीकार किया और हमेशा के लिए अपनाया. भगवान की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे शक्तिमान के जरिए लोगों का प्यार दिया.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक गीता विश्वास के रोल के लिए वैष्णवी महंत ने एक ऑडिशन दिया था जिसमें उन्होंने कई लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए सिलेक्ट हुईं. वैष्णवी महंत ने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया लेकिन इस किरदार को आज भी लोग याद रखते हैं.
वैष्णवी महंत की फिल्में और सीरियल
9 सितंबर यानी आज वैष्णवी महंत अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं. 'शक्तिमान' के अलावा वैष्णवी महंत ने 'मिटेगी लक्ष्मण रेखा', 'यंग ड्रीम्स', 'बंबई का बाबू', 'वीराना', 'दिल से दिल तक', 'लाडला', 'मैदान-ए-जंग', 'मिले जब हम तुम' जैसे शोज और फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ें: 'बीड़ी जलइले' जैसे गानों के गीतकार Gulzar पर Honey Singh ने किया वार, कहा- 'उनके लिरिक्स पर सवाल क्यों नहीं?'