रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. बिग बॉस ने पहले ही साफ कर दिया था कि टास्क का सीधा असर कैप्टेंसी की दावेदारी में देखने को मिलेगा. चूंकि लग्जरी बजट टास्क में रोमिल की टीम ने बाजी मारी है, ऐसे में कैप्टेंसी की दावेदारी रेड टीम के सदस्यों को ही मिलेगी.


लेकिन टास्क खत्म होने के बाद हैप्पी क्लब के अंदर भी अगली कैप्टेंसी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान रेड टीम में रोमिल, सुरभि, दीपक, करणवीर और सोमी शामिल थे. पर बिग बॉस ने ट्विस्ट लाते हुए कहीं दो सदस्यों को ही कैप्टेंसी का दावेदार बनने का आदेश दिया. इतना ही नहीं रेड टीम को दो सदस्यों की दावेदारी भी आपसी सहमति से तय करनी का आदेश मिला है.



हैप्पी क्लब ने सबसे पहले एकजुट होते हुए करणवीर को दावेदारी देने से मना कर दिया है. हैप्पी क्लब के सदस्यों का मानना है कि करणवीर का इस टास्क में कोई खास योगदान नहीं है इसलिए वह कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करना डिजर्व नहीं करते.


बात अगर नॉमिनेशन की करें तो इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में दीपक, दीपिका, सृष्टि, जसलीन, मेघा, रोहित या फिर करणवीर में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो जाएगा.