Bigg Boss 12: टूट गया हैप्पी क्लब, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम
Bigg Boss 12: टास्क की शुरुआत से ही रोमिल ने तय कर लिया था कि इस हफ्ते वो किसी भी हाल में कैप्टन बनकर रहेंगे.
![Bigg Boss 12: टूट गया हैप्पी क्लब, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम Happy club is become unhappy club, Surbhi decided to leave bigg boss 12 Bigg Boss 12: टूट गया हैप्पी क्लब, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/14123842/6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस हफ्ते की लग्जरी टास्क चल रही है. टास्क का एलान करते वक्त बिग बॉस ने घरवालों को बता दिया था कि इसका सीधा असर कैप्टेंसी की दावेदारी पर पड़ेगा. हालांकि बिग बॉस ने घरवालों को बार-बार नियम तोड़ने की सजा देते हुए लग्जरी बजट को जीरो कर दिया था.
इस टास्क में रोमिल और श्रीसंत को 'हिटमैन' बनाया गया है, जबकि बाकी घरवाले जिस कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उन्हें उसकी सुपारी इन दोनों को देनी होगी. रोमिल ने टास्क का एलान होते ही तय कर लिया था कि वह किसी भी हद तक जाकर कैप्टन बनकर रहेंगे.
Captaincy ki daavedaari ki wajah se Happy Club ab nahi raha happy! Kya toot jaayegi #SurbhiRana aur #DeepakThakur ki dosti? Dekhiye #BB12 raat 9 baje. #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/dihziDa3tk
— COLORS (@ColorsTV) November 14, 2018
रोमिल ने कैप्टन बनने के लिए हैप्पी क्लब की मेंबर सुरभि को भी दावेदारी की रेस से बाहर कर दिया था. अब रोमिल के इस कदम के बाद हैप्पी क्लब टूट गया है. सुरभि रोमिल और दीपक के इस कदम से बेहद नाराज हैं और उन्होंने खुद को हैप्पी क्लब से अलग करने का फैसला कर लिया है. सुरभि ने कहा, ''मैं 4 या 5 बार कैप्टेंसी छोड़ चुकी हूं. ऐसा हर बार नहीं हो सकता. तुम लोग हर वक्त अपनी मर्जी नहीं चला सकते हो. मैं अब हैप्पी क्लब का हिस्सा नहीं रहना चाहती.''
बिग बॉस 12: रोमिल ने चली ऐसी चाल, श्रीसंत भी हुए कैप्टेंसी की रेस से बाहर
बता दें कि रोमिल इस टास्क में कैप्टेंसी हासिल करने के लिए श्रीसंत को भी धोखा दे चुके हैं. रोमिल की वजह से दीपिका, श्रीसंत, रोहित और जसलीन कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)