बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट और क्रिकेटर एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह ने अब अपना दुख जताया है. आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच के दौरान यह घटना घटी जब नाराज हरभजन ने श्रीसंत को पिच पर थप्पड़ मारा था. हालांकि, बाद में किंग इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम में हरभजन ने श्रीसंत से माफी मांगी.
हरभजन तब मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, जबकि श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब को रिप्रजेंट कर रहे थे. आज ग्यारह साल बाद भज्जी यकीनन भारत के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक हैं, जिन्हें इस घटना पर गहरा अफसोस है. हरभजन को लगता है कि जैसा उन्होंने किया वैसा नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी में कोई एक चीज है जिसे वह वापस से ठीक करना चाहेंगे तो वह 'स्लैपगेट' होगा.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, "यह एक गलती थी और मुझे इस पर दुख है. ऐसा नहीं होना चाहिए. श्रीसंत एक शीर्ष व्यक्ति हैं और उनके पास बहुत स्किल्स हैं. श्रीसंत और उनकी पत्नी और उनके बच्चों को मेरी शुभकामनाएं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, मैं अभी भी आपका भाई हूं.''
हरभजन के इस कमेंट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट कर के बताएं.