(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TMKOC: आखिर कैसे मिले तारक मेहता के नये नट्टू काका ? प्रोड्यूसर ने खोला रिप्लेसमेंट का राज
Nattu Kaka Character: तारक मेहता शो में नट्टू काका के रूप में गुजराती थिएटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नजर आएंगे.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबके चहेते नट्टू काका (Nattu Kaka) कैरेक्टर का रिप्लेसमेंट होने वाला है. फैंस लंबे समय से शो में इस ट्विस्ट का इंतजार कर रहे थे. नये किरदार की एंट्री की वजह से शो काफी चर्चा में है. नट्टू काका के रूप में गुजराती थिएटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नजर आएंगे.
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने मीडिया से इस बारे में जानकारी दी है. शो में किरण भट्ट नट्टू काका का किरदार प्ले करेंगे. वह काफी हंसमुख और जिंदादिल इंसान हैं. इसलिए प्रोड्यूसर ने उन्हें नट्टू काका के रोल के लिए चुना है. असित मोदी ने बताया कि थिएटर के दिनों में वह मेरे प्रोड्यूसर रहे हैं, और उनके शो से जुड़ने पर खुशी जाहिर की.
शो के प्रोड्यूसर के मुताबिक तारक मेहता शो के सभी कैरेक्टर अपने आप में अलग और यूनिक हैं. ऐसे में किसी भी किरदार का रिप्लेसमेंट तलाश करना मुश्किल काम है. नट्टू काका भी ऐसे ही कैरेक्टर थे इसलिए इस कैरेक्टर में ढूंढने में उनको काफी मुश्किलें आईं. क्योंकि तारक मेहता का हर एक किरदार दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ चुके हैं. कई दर्शक तो आज भी रिपीट टेलिकास्ट देखते हैं
असित मोदी ने बताया कि, किरण भट्ट गुजराती थिएटर के बहुत बड़े कलाकार हैं. उन्होंने कई शोज प्रोड्यूस भी किये हैं. उनके स्वाभाव में निश्चलता है वहीं कॉमिक टाइम भी लाजवाब है. नट्टू काका के किरदार के लिए ऐसे ही आर्टिस्ट की तलाश थी जो स्क्रीन पर पुराने एक्टर को कॉपी ना करें. नट्टू काका के रूप में घनश्याम जी का रिप्लेसमेंट मेरे लिए बहुत मुश्किल था. बस जिस तरह फैंस ने घनश्याम जी को प्यार दिया है, वो नये नट्टू काका को भी मिले. इसलिए उन्होंने नये कैरेक्टर को नट्टू काका नाम दिया है ताकि वो इस लीगेसी को आगे बढ़ायें. बता दें कि नट्टू के किरदार में एक्टर घनश्याम का निधन हो गया था.