नई दिल्ली: क्रिकेट भारत में किसी 'धर्म' से कम नहीं माना जाता और क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजा जाता है . इस खेल की लोकप्रियता से देश का युवा तबका भारी संख्या में प्रभावित है. वह टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को अपना आइडल मानता है और उनकी तरह बनने का ख़्वाब देखता है. लेकिन क्या किसी खिलाड़ी की कोई समाजिक जिम्मेदारी नहीं होती? करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के जवाब से तो ऐसा ही लगता है. महिलाओं को लेकर उन्होंने जो भी बाते इस शो के दौरान कही वह किसी 'बीमार मानसिकता' को दर्शाती है.


इन बातों को लेकर सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल एक के बाद एक उन्होंने करण जौहर के सवालों के ऐसे जवाब दिए जो काफी 'विवादास्पद' था. हालांकि लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन शो के दौरान उन्होंने जिन बातों को कहते हुए मर्यादा लांघी आइए एक बार उन जवाबों को देख लेते हैं.


सवाल नंबर 1- विराट बेहतर या सचिन


रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने हार्दिक से पूछा कि कौन ज्यादा बेहतर बल्लेबाज है- कोहली या तेंदुलकर ? इस सवाल के जवाब में हार्दिक ने बेहतर बल्लेबाज के लिए अपने कप्तान विराट कोहली को चुना. फैन्स इस बात से नाराज हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स सचिन तेंदुलकर की जगह विराट कोहली को बेहतर कहे जाने पर हार्दिक की जमकर आलोचना कर रहे हैं.


सवाल नंबर 2- क्लब में महिलाओं के नाम क्यों नहीं पूछते


शो के दौरान करण ने जब पूछा कि आप क्लब में महिलाओं से उनका नाम क्यों नहीं पूछते? आप उनके बारे में क्या बात करते हैं तो इस सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा- मुझे देखना और ऑब्सर्व करना पसंद है कि वे (महिलाएं) कैसे चलती हैं''


सवाल नंबर 3- वर्जिनिटी के सवाल पर बेतूका बयान


शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने अपने वर्जिनिटी को लेकर बताते हुए कहा- जब मैने अपना वर्जिनिटी खोया तब मैं घर आया और कहा- ''मैं करके आया हूं''


सवाल नंबर 4- यदि आप सब को एक ही महिला पसंद आए तो आप कैसे तय करते हैं?


इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा-''टैलेंट पर होता है जिसको मिला वो लेकर जाओं''


सवाल नंबर 5-किस महिला को देख रहा है-सबको

पांड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां हार्दिक के पिता ने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ उंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं.

सवाल नंबर 6- सीक्रेट -एक वक्त में दो लड़कियों को एक ही मैसेज


शो के दौरान केएल राहुल ने बताया कि हार्दिक पांड्या एक ही मैसेज दो अलग-अलग लड़कियों को भेजते हैं. उन लड़कियों में से दो ने उन्हें स्क्रीनशॉट दिखाया  और कहा कि अपने दोस्त से कह दो कम से कम मैसेज तो अलग-अलग भेजा करे.


हार्दिक पांड्या ने मांगी माफी


हार्दिक ने ट्वीट के जरिए माफी मांगते हुए कहा कि वे शो में भावनाओं में बहक गए थे और उनका किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. पांड्या ने ट्विटर पर लिखा, कॉफी विथ करण में अपने कमेंट्स के लिए मैं सभी से माफी मांगता हूं. जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. मैं शो के चरित्र को देखते हुए कुछ ज्यादा ही बहक गया था. मेरा किसी को अपमानित करना या किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.


BCCI माफी से संतुष्ट नहीं


टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि पांड्या के इस माफीनामे से मामला बंद नहीं होगा. यह दर्शाता है कि महिलाओं के सम्मान जैसे गंभीर विषय को वह किस तरह हल्के में लेते हैं. टीओआई ने उस अधिकारी के हवाले से आगे लिखा है कि “उनका आचरण अस्वीकार्य था. उन्हें इस देश में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के कथनों के प्रभाव को समझने की आवश्यकता है, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें सही और गलत के बीच अंतर करना सीखना होगा.''