Sapna Choudhary Veer Sahu Love Story: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बात करें तो वो बिग बॉस (Bigg Boss) के बाद से एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. जी हां सपना बेशक बिग बॉस में ज्यादा वक्त तक ना टिक पाई हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी हुई. इतना ही नहीं जब सपना  बिग बॉस हाउस से बाहर आईं तो उन्होंने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंका दिया. इन सबके अलावा जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो थी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Wedding) की शादी. ज्यादातर सपना के फैंस इस बारे में जाने होंगे कि उन्होंने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को शुरुआती दौर में छुपा कर रखा था. जब सपना ने बेटे को जन्म दिया, तब उनकी शादी और प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को हुई.


 इन सबके बीच फैंस हमेशा ही इस बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहे कि आखिर सपना और वीर (Veer) की लव स्टोरी कैसे परवान चढ़ी?. सपना (sapna) ने इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा था कि जब पहली बार वीर साहू से उनकी मुलाकात हुई थी तो वो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे. हालांकि धीरे-धीरे सपना ने वीर में इंटरेस्ट लेना शुरू किया. हालांकि वीर तब भी सपना में इंटरेस्ट नहीं लेते थे. सपना ने अपने पति के बारे में बात करते हुए इंटरव्यू में कहा था कि वो किसी पहचान के बिल्कुल भी मोहताज नहीं हैं. वीर के पास एक्टिंग, लेखन और मॉडलिंग के कई बड़े प्रोजेक्ट हैं.






ये भी पढ़ें:- Criminal Justice 3 Teaser: ''जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए...'' रिलीज हुआ पंकज त्रिपाठी की 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की दमदार टीजर


सपना (Sapna) ने अपने पति की तारीफ करते हुए कहा कि जैसा नाम है उनका वो काम भी वैसा ही करते हैं. पहली मुलाकात को याद करते हुए सपना ने कहा था कि पहली बार साल 2015 और 2016 के करीब हिसार के लाडवा गोशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में हम मिले थे. सपना ने जब वीर (Veer) को पहली बार देखा था तो वो खडूस लगे थे. सपना ने बताया कि ऐसे व्यक्ति थे वीर जिसे ना तो किसी से बात ही करना पसंद था और ना कोई मजाक करना.






वहीं दूसरी मुलाकात को याद करते हुए सपना (Sapna Choudhary) बोलीं कि एक अवार्ड शो में मिले थे. लेकिन वीर (Veer Sahu) ने इस दौरान सपना को इग्नोर किया था. सपना ने आगे बताया कि जब वो वीर से बात करने लगीं तो वो शर्मा गए, साथ ही उनके एक्सप्रेशन से ऐसा लगा कि अब बात तो करनी ही पड़ेगी. धीरे-धीर सपना और वीर ने एक दूसरे को समझना शुरू किया. उस वक्त सपना को ये एहसास हुआ कि वीर ऐसे शख्स हैं, जिनसे दूर नहीं रह सकते.


ये भी पढ़ें:- Shahrukh Khan के फिल्मी करियर पर जब Alia Bhatt से मांगी गई एडवाइस, एक्ट्रेस का जवाब सुनकर किंग खान भी चौंक जाएंगे