YRKKH: क्या जय सोनी के बाद अब Harshad Chopra भी छोड रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो, जानिए- रुमर्स पर 'अक्षरा' ने कैसे किया रिएक्ट
YRKKH:टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर्षद चोपड़ा अभिमन्यु का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं एक्टर की एक इंस्टा पोस्ट से चर्चा शुरू हो गई है कि वे इस शो को छोड़ रहे हैं.
![YRKKH: क्या जय सोनी के बाद अब Harshad Chopra भी छोड रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो, जानिए- रुमर्स पर 'अक्षरा' ने कैसे किया रिएक्ट Harshad Chopra aks Abhimanyu Quitting Yeh Rishta Kya Kehlata Hai show rumours started after his post Akshara aka Pranali Rathod Reacted YRKKH: क्या जय सोनी के बाद अब Harshad Chopra भी छोड रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो, जानिए- रुमर्स पर 'अक्षरा' ने कैसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/1ece5ed692d18c4f120b3321ddb27f2c1692769226422209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harshad Chopra Quitting YRKKH: हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा टाइम तक चलने वाला शो है. ये सीरियल टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप 5 में रैंक करता है. इस शो में अभिमन्यु और अक्षरा की लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. हाल ही में जय सोनी उर्फ अभिनव ने शो छोड़ दिया था. वहीं अब हर्षद चोपड़ा के भी शो को छोड़ने के रुमर्स आ रहे हैं दरअसल ये चर्चा हर्षद की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से शुरू हुई है. वहीं इन रुमर्स पर अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ ने रिएक्ट किया है
क्या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ रहे हैं हर्षद मेहता?
हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनव की मौत का सीन दिखाया गया था. अभिनव की मौत उन सभी लोगों के लिए एक बड़ा झटका था जो अक्षरा और अभिनव को पसंद करते थे. शो में अभिनव के अचानक मरने के मंजर ने दर्शकों को खूब रूलाया. हालाकि, अभिवन का निधन अभिमन्यु और अक्षरा के पुनर्मिलन के लिए बना था. वहीं ‘अभीरा’ के नए सीन से लोग खुश हैं और चाहते हैं कि इनकी लव स्टोरी फिर से शुरू हो जाए. वैसे भी हर्षद और प्रणाली की शानदार केमिस्ट्री हमेशा फैंस के लिए एक ट्रीट रही है. हालांकि इन सबके बीच हर्षद के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को टेंशन में डाल दिया है.
हर्षद चोपड़ा ने अपने इंस्टा पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “जितनी जल्दी, उतना अच्छा. यही अंतिम बात है." एक्टर की इस पोस्ट के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि वे शो छोड़ रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रणाली राठौड़ ने हर्षद के शो छोड़ने के रुमर्स पर किया रिएक्ट
वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रणाली से हर्षद के शो छोड़ने की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कोई कमेंट नहीं." खैर, ऐसा लग रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है लेकिन उम्मीद ये भी है कि हर्षद शो नहीं छोड़ेंगे. वहीं हर्षद के फैंस उनके लुक और ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके हालिया परफॉर्मेंस की प्रशंसा कर रहे हैं. एक्स पर हर दिन #अभीरा ट्रेंड कर रहा है.
वहीं लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो अब अभिमन्यु और अक्षरा ने मिलकर अभीर को संभालने और उसकी जिंदगी को बेहतर बनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:-67 साल की उम्र में ग्रेजुएट हुआ शम्मी कपूर का बेटा Aditya Raj Kapoor, कहा- 'ये मैंने अपनी मां के लिए किया है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)