Sapna Choudhary Video: वेस्टर्न लुक में सपना चौधरी ने दिखाया अपना कातिलाना स्वैग, कैमरे के सामने बलखाई कमरिया
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना वीडियो शेयर की है, इस वीडियो को देखकर हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है.
![Sapna Choudhary Video: वेस्टर्न लुक में सपना चौधरी ने दिखाया अपना कातिलाना स्वैग, कैमरे के सामने बलखाई कमरिया Haryanvi dancer Sapna choudhary dance video is getting viral on internet wearing orange t shirt Sapna Choudhary Video: वेस्टर्न लुक में सपना चौधरी ने दिखाया अपना कातिलाना स्वैग, कैमरे के सामने बलखाई कमरिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/01cc4a5513464f9499e6f9b1d8f58d0e1676983930258657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर हैं, जिनके लिए लोग दीवाने हुए रहते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका इंतजार करते रहते हैं. सपना भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं बल्कि उनके लिए आए दिन अपने कातिलाना वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से सपना ने अपने चाहने वालों पर हुस्न की बिजलियां गिराई हैं और एक बेहद ट्रेंडी सा वीडियो शेयर किया है.
सपना का वीडियो
सपना (Sapna Choudhary) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है और वो इस वीडियो में खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. सपना के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेन्ज कलर की ढीली-ढाली सी टी-शर्ट पहनी है और उसे ब्लैक जींस के साथ पेयर किया है. साथ ही उन्होंने टोपी भी लगा रखी है, जो उन पर काफी ज्यादा फब रही है. सपना बड़े टशन में डांस करती नजर आ रही हैं. लोग उनके इस लुक के दीवाने हुए जा रहे हैं. इस वीडियो पर संभावना सेठ ने भी अपना कमेंट किया है और सपना को क्यूट बताया है. सपना इस वीडियो में बिलकुल बेफिक्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सपना की भाभी ने लगाए इल्जाम
सपना चौधरी पिछले दिनों काफी ज्यादा विवादों में थीं. उनकी सगी भाभी ने सपना चौधरी और उनके परिवार पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सपना की भाभी का कहना था कि उनके ससुराल वालों ने क्रेटा नाम की गाड़ी की डिमांड की थी. उनका कहना था कि शादी में उनके घरवालों ने सारा सामान दिया था, बस गाड़ी नहीं दी थी और इसके बाद से ससुरालवालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था. सपना की भाभी का ये भी कहना था कि बेटी के पैदा होने पर भी उनके मायकेवालों ने खूब सारा सामान दिया और कैश दिया था, लेकिन तब भी उनके ससुरालवाले संतुष्ट नहीं हुए.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद का चुपके से वीडियो बना रहा था एक शख्स, एक्ट्रेस ने रंगेहाथ पकड़कर निकाला गुस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)