युवराज सिंह के साथ शादी के लिए Hazel Keech ने बदला था अपना नाम, एक्ट्रेस ऐसे बनी थी पूर्व क्रिकेटर की दुल्हनिया
Hazel Keech: पूर्व क्रिकेटर युवराज संग और हेजल कीच की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवी से शादी के दौरान एक्ट्रेस हेजल को अपना नाम बदलना पड़ा था
Hazel Keech Changed Her Name For Marry Yuvraj Singh: फिल्म उद्योग और क्रिकेट जगत का एक स्पेशल कनेक्शन रहा है. दरअसल इन दोनों फील्ड के कई सितारे र को एक दूसरे पर दिल हार बैठे और फिर शादी कर रियल लाइफ कपल बन गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस-क्रिकेटर जोड़ी युवराज सिंह और हेज़ल कीच की रही है. दोनों एक पब्लिक इवेंट में एक-दूसरे से मिले थे और फिर इन्हें एक दूसरे से मोहब्बत हो गई थी. साल 2015 में इननकी सगाई हुई और एक साल बाद उन्होंने सिख और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. फिलहाल ये कपल अपने प्यारे बेटे ओरियन संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं.
युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी उस समय के सबसे फेमस वेडिंग में से एक थी. इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं युवराज सिंह से शादी के लिए एक्ट्रेस हेजल कीच ने अपना नाम बदला था.
युवराज से शादी के दौरान हेजल कीच को बदलना पड़ा था अपना नाम
दरअसल सिख रीतिरिवाजों के मुताबिक युवी से शादी करने के लिए हेज़ल कीच को अपना नाम बदलना पडा था. एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर रखा था. बता दें कि हेज़ल के ब्रिटिश पिता और मॉरीशस में जन्मी बिहारी-हिंदू मां की बेटी हैं. उन्होंने युवराज से शादी के दौरान चंडीगढ़ में दोनों के आनंद कारज समारोह में संत बलविंदर सिंह द्वारा सुझाए गए इस नए नाम को अपनाया था.
View this post on Instagram
हेजल कीच रहीं अपने पति युवराज की सबसे बड़ी चीयरलीडर
हेज़ल कीच अपने पति युवराज के लिए सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रही हैं.युवी के लिए हेजल ग्राउंडिंग फैक्टर रही हैं और इसलिए, जब युवराज ने 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्ममेट से संन्यास की अनाउंसमेंट की थी तो वह हेज़ल ही थीं जो बेहद इमोशनल हो गई थीं. हेज़ल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर युवी के रिटायरमेंट भाषण की एक तस्वीर शेयर की और एक दिल छू लेने वाला कैप्शन में लिखा था, “ और, इसके साथ ही, एक युग का अंत हो गया. अपने पति पर गर्व करो, अब अगले चैप्टर पर....लव यू युवी निस्संदेह, आज एक युग का अंत हो गया है!''