Heeramandi Fame Indresh Malik: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है. हाल ही में एक्टर ने अपने शुरूआती स्ट्रगल के बारे में बात की. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इंद्रेश मलिक का करियर टीवी शो 12/24 करोल बाग से शुरू हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपनी सक्सेस का सारा श्रेय वाइफ को दिया.
'इतना सा तो तू है, ना कोई बॉडी है...'
बातचीत के दौरान इंद्रेश मलिक ने बताया कि, 'करियर के समय बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे, लेकिन मेरा मानना है कि हर कोई इससे गुजरता है. मुश्किल समय में मैंने खुद को बहुत शांत रखा है. शुरूआत में मुझे बिजनेस के अलावा कुछ भी करने की इजाजत नहीं थी. मेरी शादी बहुत पहले ही हो गई थी. जब मेरी शादी हुई तब मैं 21-22 साल का था. एक दिन दिल्ली में टीवी शो 12/24 करोल बाग की शूटिंग चल रही थी और मुझे इसके लिए चुना गया था. उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.'
'ये क्या करेगा वहां जाकर, धक्के खाएगा'
इंडस्ट्री में आने के बारे में बात करते हुए इंद्रेश मलिक ने कहा कि, 'मेरे परिवार में सभी लोग बहुत पढ़ेृ-लिखे हैं. उन्हें नहीं लगता था कि मैं इंडस्ट्री में कुछ भी कर पाऊंगा. उन्हें लगता था कि मैं अभिनय के लिए नहीं बना हूं. उनको लगता था इतना सा तो तू है, ना कोई मॉडल है, ना कोई बॉडी है, ये क्या करेगा वहां जाकर, धक्के खाएगा और मुझे बिजनेस में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. मेरी बहुत छोटी हाइट थी, हाइट के हिसाब से मैं बहुत अच्छा नहीं दिखता था. 15 साल पहले इंडस्ट्री में चीजें बहुत अलग थीं.'
वाइफ के सपोर्ट में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि, 'मेरी पत्नी हमेशा मेरी तारीफ करती है. एक बिजनेस वुमन होने के नाते मेरी पत्नी ने मेरा सपोर्ट किया. उन्होंने बहुत सारी चीजों का ख्याल रखा और मुझसे कहा, 'जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी', उन्होंने बिजनेस संभाला ताकि मैं एक्टिंग कर सकूं. हम दोनों ने मिलकर तय किया कि मैं इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाऊंगा और वह बिजनेस संभालेगी और उसने सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला है.'