Helly Shah Film Zibah: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेली शाह (Helly Shah) इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. आखिर हो भी क्यों ना, छोटे पर्दे पर कमाल दिखाने वाली एक्ट्रेस की पहली फिल्म ऑस्कर (Oscar) में क्वालिफाई जो हो गई है. हेली शाह की फिल्म भारत की टॉप 3 फिल्मों में से एक है, जिसे ऑस्कर के लिए योग्य ठहराया गया है. एक्ट्रेस बहुत खुश हैं कि, उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला है.


ऑस्कर में टॉप 3 में पहुंची हेली शाह की फिल्म ‘जिबाह’


हेली शाह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि, लॉस एंजेलिस में थिएटर स्क्रीनिंग के लिए टॉप 3 इंडियन फिल्म में हेली शाह की मूवी ‘जिबाह’ को भी जगह मिली है. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “#zibahthefilm की स्क्रीनिंग के लिए .. यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ZIBAH भारत की टॉप 3 शॉर्ट फिल्मों में से एक है, जिसे LA (लॉस एंजेलिस) में थिएटर स्क्रीनिंग मिली है और OSCAR में क्वालिफाई हुई है.”






इसके आगे हेली शाह ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, “इस तरह के एक खूबसूरत प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है .. हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है.” हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की है.


हेली शाह ने ‘जिबाह’ के ऑस्कर में पहुंचने पर जताई खुशी


‘इश्क में मरजावां 2’ फेम एक्ट्रेस हेली शाह ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए इसे एक लंबी दौड़ बताया है. उन्होंने कहा, “यह एक लंबी रेस है. सिर्फ यहां तक पहुंचना ही बहुत बड़ी बात है. 2500 फिल्मों में से हमारी फिल्म का टॉप 3 में पहुंचना एक बहुत बड़ी न्यूज है. मैं उम्मीद करती हूं कि, ये सिलेक्ट हो जाए और लोग इसे पसंद करें. जब हमने फिल्म बनाने के बारे में सोचा था, तब हमने कल्पना भी नहीं की थी कि, ऐसा होगा. पूरे टीम के लिए ये एक बड़ी न्यूज है.”


यह भी पढ़ें- TRP Serial List: रोहित शेट्टी से आगे निकलीं रुपाली गांगुली...'खतरों के खिलाड़ी' समेत इन शो को 'अनुपमा' ने छोड़ा पीछे


फ़ीमेल जेनाइटल म्युटिलेशन पर आधारित है फिल्म


हेली शाह की शॉर्ट फिल्म ‘जिबाह’ फ़ीमेल जेनाइटल म्युटिलेशन पर आधारित है, जिसे उर्दू में खतना कहा जाता है. इसके मुताबिक, महिलाओं के जननांग के बाहर हिस्से या फिर त्वचा को काट दिया जाता है. ये एक इंटरनेशनल इश्यू है, जिसके खिलाफ यूएन भी है. हेली खुश हैं कि, वह इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया है कि, वह इस शॉर्ट फिल्म को करने के बाद चैन की नींद पूरी करती हैं.


 यह भी पढ़ें- ब्रेकअप से टूटीं Divyanka Tripathi का सहारा बने थे Vivek Dahiya, कुछ यूं स्ट्रॉन्ग हुआ दोनों का बॉन्ड