कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात
Helly Shah On Aishwarya Abhishek: पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. हाल ही में, उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन संग अपनी पहली मुलाकात पर बात की है.
![कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात Helly Shah talk about meeting experience with Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan at Cannes कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/91bc5c87c2da7eaf09df36de3102b2621661663140368454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Helly Shah On Meeting Aishwarya Abhishek: टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हेली शाह को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने डेली सोप में काम करके जहां खूब नाम कमाया, वहीं फिल्मों में एंट्री लेते ही वह कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का हिस्सा बन गईं, जहां जाने के लिए सेलिब्रिटीज तरसते हैं. इस साल हेली शाह ने कान्स में अपना डेब्यू किया था, जिसकी वजह से वह काफी चर्चाओं मे भी थीं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में हेली ने बताया है कि, कान्स में पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलकर उन्हें कैसा फील हुआ था.
जैसा कि, आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सालों से कान्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं. इस साल भी वह अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ कान्स में नजर आई थीं, जहां पहली बार हेली शाह उनसे मिली थीं. हेली ने ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ अच्छा वक्त बिताया था, जिसके बारे में उन्होंने बात की है.
हेली शाह ने ऐश्वर्या-अभिषेक से मिलने का एक्सपीरियंस किया शेयर
हेली शाह ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, ऐश्वर्या से मिलकर उन्हें कैसा महसूस हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा, “ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन से मिलना बहुत अमेजिंग था. मैं ऐश्वर्या राय से दो बार मिली थी, रेड कार्पेट से पहले और एक बार पेरिस में पार्टी के दौरान. यह बहुत अच्छा था. मैं इसे शब्दों में बता नहीं सकती. वह (ऐश्वर्या) बहुत सुंदर हैं और वह एक रानी की तरह हैं. मैंने अभिषेक बच्चन के साथ लगभग 15 मिनट बिताए और हमने प्रो-कबड्डी समेत कई चीजों पर खूब बात की. वह बहुत गर्मजोशी से भरे इंसान हैं और मुझे यह बहुत पसंद आया.”
View this post on Instagram
हेली शाह की फिल्में और टीवी सीरियल्स
टीवी सीरियल ‘गुलाल’ से हेली शाह ने एक्टिंग शुरू की थी. फिर वह ‘दीया और बाती हम’, ‘अलक्ष्मी- हमारी सुपर बहू’, ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’, ‘खुशियों की गुल्लक आशी’, ‘देवांशी’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और ‘इश्क में मरजावां 2’ में काम किया. सालों तक टीवी पर राज करने के बाद हेली ने ‘काया पलट’ से फिल्मों में डेब्यू किया. कान्स में इसका पोस्टर रिलीज किया था. जल्द ही वह ‘जिबाह’ (Zibah) में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें
‘क्राइम मास्टर गोगो’ बनकर पार्टी में जाते थे Aamir Khan, शक्ति कपूर ने किया खुलासा
India's Laughter Champion Winner: दिल्ली के रजत सूद ने जीता शो, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी मोटी रकम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)