Hema Malini In Baghban With Amitabh Bachchan: हेमा मालिनी को जब फिल्म बागबान की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी. उस वक्त उन्हें उनके रोल का नेरेशन दिया गया था. उन्हें बताया गया था कि हेमा इस फिल्म में 4 बच्चों की मां का रोल प्ले करेंगी. इस बात को सुनकर हेमा मालिनी इस रोल के लिए खुद को अनफिट मानने लगीं. ये किरदार उन्हें कन्वेंस नहीं कर पाया कि वे इसमें जमेंगी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि हेमा मालिनी ने इस फिल्म के लिए हां कर दिया?
हेमा मालिनी ने वीर जारा में भी किया था अमिताभ बच्चन के साथ काम
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन साल 2004 में आई यश चोपड़ा की फिल्म वीर-जारा में स्क्रीन पर साथ देखे जा चुके हैं. इस फिल्म में भी ये जोड़ी कमाल लगी थी. ऐसे में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2003 में आई बागबान में उन्हें उनके द्वारा किया गया रोल पहले पसंद नहीं आया था.
जब बागबान के लिए राजी नहीं थीं हेमा मालिनी
लेहरें रेट्रो के मुताबिक हेमा मालिनी ने कहा था- 'मुझे याद है मैं रवि चोपड़ा की फिल्म की स्क्रिप्ट सुन रही थी. मेरी मां मेरे साथ बैठी थीं. उनके जाने के बाद मैंने कहा-4 इतने बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे हैं. मैं कैसे कर सकती हूं.'
हेमा ने आगे बताया 'मेरी मां ने कहा- नोनोनो तुम्हें ये करना चाहिए. मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा कि ये बहुत ही प्यारी स्टोरी है. तुम्हें इसे करना ही होगा. तो मैंने कहा कि ओके मैं करूंगी. काफी लंबे समय के बाद मैं दोबारा काम कर रही थी, तो मैंने तब सोचा था कि मैं ऐसी फिल्म क्यों करूं? लेकिन मेरी मां ने मुझे कंवेंस किया.'