Hema Sharma On Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस हेमा शर्मा ने सलमान खान को लेकर एक खुलासा किया है कि सलमान खान की सिक्योरिटी के बीच उनके साथ बदतमीजी हुई.हेमा शर्मा सलमान खान के होम प्रोडक्शन में फिल्म दबंग 3 के लिए काम कर चुकी हैं.


हेमा शर्मा ने उस वक्त को याद कर बताया कि उन्हें सिर्फ इसलिए ही ह्मयूमिलेट किया गया क्योंकि वो सलमान खान से मिलने की जी तोड़ कोशिशें कर रही थीं. गौर करने वाली बात ये है कि उस वक्त हेमा शर्मा खुद सलमान की फिल्म में काम कर रही थीं. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने सलमान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की थी.


डीएनए के मुताबिक, 'मैं दबंग 3 में बहुत खुशी के साथ काम कर रही थी. मैंने अपनी क्षमता के अनुसार इस फिल्म के लिए अपनी जी जान लगा दी थी. क्योंकि मैं सलमान सर से मिलना भी चाहती थी. इससे पहले मेरा सीन सलमना सर के साथ था. तो मैं बहुत खुश थी. मैं इसके लिए भगवान की बड़ी शुक्रगुजार भी थी कि मुझे ये मौका मिला.'


उन्होंने आगे कहा- 'लेकिन मैं बहुत उदास हो गई, जब शूटिंग खत्म हुई तो मैंने सलमान सर से मिलना चाहा. इस दौरान मैंने कई लोगों से रिक्वेस्ट की कि वो मुझे सलमान से मिला दें.मैंने इस दौरान कई लोगों से कनेक्ट किया और रिक्वेस्ट की कि सलमान से एक मीटिंग करवा दें. करीब 50 लोगों से तो मैंने सलमान से मिलना का चांस मांगा होगा. मैं बस उनसे मिल कर सलमान संग एक फोटो खिंचवाना चाहती थी. इस दौरान मेरी मुलाकात पंडित जनार्धन से हुई. वो भी बिग बॉस में आए थे. उन्होंने सलमना से कहा कि एक लड़की उनसे मिलना चाहती है.'


'उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि वे मुझसे जरूर मिलेंगे,  फिर हम सलमान सर के पास मिलने के लिए गए. मैं आपको बता नहीं सकती कि  उस दौरान हमारे साथ कितना बुरा बर्ताव हुआ. मुझे ह्यूमिलेट किया गया. मुझे कुत्ते की तरह ट्रीट किया गया. क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं सलमान के साथ एक पिक्चर चाहती थी.'


एक्ट्रेस ने बताया कि 100 लोगों के सामने उनके साथ ऐसा बर्ताव हुआ. उनमें से कई ऐसे लोग भी थे जो पर्सनली मुझे जानते थे. सेट पर हुई इस घटना से मैं 10 दिनों तक सो नहीं पाई थी. सिर्फ सलमान से मिलना और उनके साथ पिक्चर खिंचवाना चाहती थी. सलमान वैनिटी में थे. वो बाहर आ सकते  थे और सिचुएशन हैंडल कर सकते थे.'


यह भी पढ़ें: -नेपाल में Adipurush पर लगा बैन हटा, काठमांडू मेयर अब भी जिद पर अड़े, बोले- 'सजा दे दो लेकिन फिल्म नहीं चलने दी जाएगी'