मुंबई: बीते दिनों हमने आपको बताया था कि टीवी अभिनेत्री अविका गौर को खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 के लिए चुन लिया गया है. मीडिया से बातचीत के दौरान अविका ने कहा था कि – मुझे खतरों के खिलाड़ी के पहले सीज़न ऑफर मिल रहे हैं लेकिन अपने शो 'ससुराल सिमर का' और साउथ के कुछ प्रोजेक्टस के चलते, मैं इस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थी. अब इस साल ये संभव हो पाया है इसलिए तुरंत मैंने शो के लिए हां कर दी.

आपको बता दें कि अविका गौर के अलावा 9 अन्य कंटेस्टेंट्स भी स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए फाइनल कर लिए गए हैं. नीचे हम आपको उनकी एक लिस्ट बताने जा रहे हैं.

जैस्मिन भसीन



सीरियल “दिल से दिल तक” में 'टेनी' का किरदार निभा चुकी जैस्मिन भसीन जो इन दिनों विदेश में छुट्टियां मना रहीं हैं, इस शो में अपने डर का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारती सिंह और हर्ष लिंभाचिया



ये कपल आखिरी बार 'नच बलिए' सीज़न 8 के मंच पर एक साथ थिरकते हुए देखा गया था और अब ये दोनों ही खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 में नज़र आने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अपनी फिटनेस को लेकर भारती इन दिनों खूब मेहनत कर रहीं हैं.

विकास गुप्ता
बिग बॉस 10 के मास्टर माइंड मानें जाने वाले विकास गुप्ता यहां खतरों के खिलाड़ी के खिताब के लिए बाकी कंटेस्टेंट से भिड़ते नज़र आएगें.



ज़ैन इमाम
सीरियल 'नामकरण' में अपने दिलकश लुक और बेहतरीन किरदार से लड़कियों का दिल जीतने वाले ज़ैन भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे है. ये पहली बार है कि ज़ैन किसी रिएलिटी शो का नज़र आएगें.



श्रीसंत
पूर्व क्रिकेटर पहले ही शो 'झलक दिखला जा' में अपने बेहतरीन डांस से हम सबको झूमने पर मजबूर कर चुके हैं और अब खतरों के खिलाड़ी में अपने स्टंट दिखाते नज़र आएंगे.



पुनीत पाठक
चर्चित कोरियोग्राफर और फिल्म एबीसीडी मे नज़र आ चुके पुनीत भी इस शो का हिस्सा होंगे. उनके फिटनेस के स्तर को देखते हुए हम ये कह सकते हैं कि वे इस खिताब के लिए एक दमदार कंटेस्टेंट साबित होंगे.



शमिता शेट्टी
पहले ही 'बिग बॉस 3' और 'झलक दिखला जा' जैसे रिएलिटी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं शमिता इस शो के साथ अब अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.



रिद्धीमा पंडित
सोनी टी.वी के शो 'द ड्रामा कंपनी' में नज़र आने के बाद, ये अभिनेत्री रिएलिटी शो में नज़र आएंगी.



इस बार भी रोहित शेट्टी ही 'खतरों के खिलाड़ी 9' को होस्ट करते नज़र आएंगें. इसके साथ ही शो के सभी कंटेस्टेंट की आने वाली 9 जूलाई को अर्जेनटीना ले जाने की भी खबर है.