नई दिल्ली: टीवी की दुनिया इन दिनों सुयश राय और किश्वर मर्चेंट की शादी में मशगूल है. शादी से पहले मेहंदी और संगीत के मौके पर भावी दूल्हा और दुल्हन मुंबई में अपने दोस्तों के मेहमान बने थे. किश्वर और सुयश की शादी के पहले की इन सेरेमनीज में ग्लैमर का तड़का भी खूब लगा.
मेहंदी के मौके पर सुयश एक तरफ सर पग के साथ पंजाबी लुक में नजर आए तो वहीं किश्वर इस मौके पर पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. दोनों के अलावा किश्वर मर्चेंट की खास दोस्त और टीवी अभिनेत्रियां सुरभी, आशा और प्रियंका भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी. किश्वर और सुयश के साथ सभी ने इस मौके को बेहद एंजॉय किया.
देखें किश्वर की मेहंदी की हसीन मोमेंट्स