'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर की वापसी पर फैंस के सवाल का कपिल ने कुछ ऐसे दिया जवाब
नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अब अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' पर अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर की वापसी की उम्मीद छोड़ दी है. आप ऐसा सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं! तो आपको बता दें कि हाल ही में जब एक कपिल शर्मा के फैन ने ट्विटर पर सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' में वापस लाने के लिए कहा, तो कपिल ने नम्रता से जवाब दिया.
कपिल ने फैस के सवाल के जवाब में ट्वीव किया, "वह जब भी वह चाहें आ सकते हैं. मैंने उन्हें कई बार बताया है.
Jab b unka dil kare.. I told him many times ..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) June 4, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 मार्च को कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर इस शो में वापस नहीं आए हैं. हाल ही में खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो ला सकते हैं, पर इन खबरों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हालांकि, कपिल ने अपने शो में कॉमेडी को बरकरार रखने की कोशिश की है. मगर फैंस 'डॉ. मशूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' के अपने पसंदीदा पात्रों को याद करते हैं, जिसे सुनील ग्रोवर निभाते थे.
वैसे, कपिल के जवाब से प्रशंसक ऐसी उम्मीद रखते हैं कि सुनील वापस 'द कपिल शर्मा शो' में आ सकते हैं.