राहुल महाजन को एक बार फिर अपना प्यार मिल गया है. राहुल कुछ रियलिटी शो में अपनी मौजूदगी के चलते लोकप्रिय हुए हैं. बता दें दो असफल शादियों के बाद, राहुल कज़ाकिस्तान की एक मॉडल नताल्या इलियाना के साथ तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं. मालाबार हिल के एक मंदिर में हुए एक निजी समारोह के दौरान राहुल ने शादी की. उस दौरान परिवार के चंद करीबी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.


बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए राहुल ने कहा, "मैं इस शादी की खबर बहुत कम लोगों के बीच रखना चाहता था. असल में मैं कम से कम एक साल तक इसके बारे में किसी से बात नहीं करना चाहता था, क्योंकि यह मेरी तीसरी शादी है और मैं नहीं चाहता कि लोग फिर से मेरे रिलेशनशिप के बारे में गॉसिप करना शुरू करें. मैं अपनी पहली शादी की सालगिरह पर हर किसी को इसके बारे में बताने का प्लान बना रहा था मगर ऐसा नहीं हुआ."


राहुल की तीसरी शादी की खबर आने के बाद उनकी दूसरी पत्नी डिम्पी गांगुली का बयान आया है. डिम्पी इन दिनों अपने पति के साथ फ्रांस में सेटल्ड हैं. स्पॉटब्वाय की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब डिम्पी से राहुल की तीसरी शादी के बारे में उनसे उनकी राय जानने की कोशिश की गई तो डिम्पी हंसने लगीं. एक बयान में डिम्पी ने कहा, ''मेरी तरफ से इस जोड़ी को बहुत सारी बधाई. मुझे यह जानकर बेहद खुशी हो रही है और उम्मीद है कि राहुल को इस रिश्ते से सही में खुशी मिले. नताल्या को वह सब नहीं सहना पड़े जो मैंने सहा.''


बता दें राहुल महाजन की तीसरी पत्नी की नाम नताल्या इलियाना है. वह 25 साल की हैं. उम्र में वह राहुल से 18 साल छोटी हैं.


राहुल अपने करीबी दोस्तों के जरिए नताल्या के करीब आए. दोनों करीब डेढ़ साल से एक दूसरे को जानते हैं, तीन महीने पहले उन्होंने डेटिंग शुरू की थी. पिछले महीने राहुल ने उनसे शादी का प्रस्ताव रखा. राहुल पहले श्वेता सिंह से शादी कर चुके हैं जो पेशे से पायलट हैं बाद में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद में एक रियलिटी शो के दौरान उन्होंने शो की कंटेस्टेंट डिंपी गांगुली से शादी की.



राहुल कहते हैं, "मेरी पिछली दो शादियां जल्दी में हुई थीं. सोचने का कोई समय नहीं था. हालांकि, श्वेता और डिंपी दोनों अच्छी इंसान हैं मगर मैं उनके साथ कम्पैटिबल नहीं हो पाया. पिछले कुछ सालों में मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसे रिश्ते में बंध कर नहीं रहना चाहता हूं. मैं किसी ऐसे इंसान के साथ नहीं रहना चाहता जहां आगे का कोई रास्ता नहीं है. नताल्या के साथ मैंने एक सच्चा रिश्ता पाया हमारे बीच लंबे तर्क या मतभेदों के लिए कोई जगह नहीं है. "


नताल्या ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. राहुल शेयर करते हैं, "उन्होंने हिंदू धर्म में रुचि दिखाई, इसका पालन करना उनका निर्णय था. वह मंगलसुत्र पहनती हैं और हमारी पवित्र किताबें और शास्त्र भी पढ़ रही है. मैं इसे एक नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं. "