Jhanak: टीवी सीरियल 'झनक' जल्द ही दस्तक देने वाला है. इस शो के आने से पहले ही इसकी स्टोरी काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल इस शो की कहानी में झनक, अनिरुद्ध और अर्शी के बीच लव ट्राएंगल दिखाया गया है. इस ट्राएंगल को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरियल की कहानी सुपरस्टार धर्मेंद्र की रियल लव स्टोरी से इंस्पायर है.
छोटे पर्दे पर दिखेगी सुपरस्टार धमेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी
सीरियल 'झनक' में एक युवा लड़की के सपने के साथ-साथ उसकी लवलाइफ को भी दिखाया जाता है. इसमें लीड रोल एक्ट्रेस हिबा नवाब निभा रही हैं. साथ ही कृषाल आहूजा और चांदनी शर्मा, अनिरुद्ध और अर्शी के किरदार में नजर आएंगे. इस शो में इन तीनों के बीच का प्यार चुनौतियों से भरा हुआ दिखाया जाएगा.
टीवी पर जल्द दस्तक देगा शो 'झनक'
'झनक' की लव स्टोरी को देखकर ये ही कहा जा रहा है कि इनकी कहानी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की रियल लाइफ से प्रेरित है. बॉलीवुड के इस कपल की प्रेम कहानी दर्शकों को एक बार फिर से देखने को मिलेगी. जैसे कि बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर थीं और इसके बाद वह धर्मेंद्र से शादी करने के बाद परिवार में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं, वहीं धर्मेंद्र जिनकी शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी.
ठीक वैसे ही झनक में भी ऐसी ही कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी. बता दें कि इस शो को आप टीवी पर देख सकेंगे. जो कि 20 नवंबर 2023 से शुरु हो रहा है. ये रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. दर्शकों को इस सीरियल की स्टोरी सुनकर काफी एक्साइटमेंट हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के शुरु होने के बाद ये सीरियल कई टीवी शो को मात दे सकता है.