Video: हिमांश कोहली ने ऑन स्टेज किया नेहा कक्कड़ से अपने प्यार का इजहार
![Video: हिमांश कोहली ने ऑन स्टेज किया नेहा कक्कड़ से अपने प्यार का इजहार Himansh Kohli confesses his LOVE for Neha Kakkar on the stage Video: हिमांश कोहली ने ऑन स्टेज किया नेहा कक्कड़ से अपने प्यार का इजहार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/21105415/neha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: सिंगिंग सेन्सेशन नेहा कक्कड़ इस बार अपने प्रोफेशनल लाइफ के बजाए पर्सनल लाइफ की वजर से खबरों में हैं. नेहा को लेकर बार-बार यह कयास लगया जा रहा था है कि नेहा कक्कड़ बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली के साथ डेटिंग कर रही हैं. हालांकि, कुछ समय पहले अभिनेता ने कहा, "हम एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं! लोगों से हमारे केमिस्ट्री के बारे में ऐसी अच्छे कमेंट्स को सुनना बहुत अच्छा लगता है. लोग हमें एक साथ पसंद कर रहे हैं."
मगर हाल ही में जो हुआ जिसे देख कर नेहा और हिमांश के फैंस के दिलों में थोड़ी गुदगुदी जरूर होने वाली है. जी हां, हाल ही में नेहा और हिमांश ने डांस रियलिटी शो 'हाई फीवर- डांस का नया तेवर' पर गेस्ट के तौर पर नजर आए. एपिसोड के दौरान जब शो की जज ईशा गुप्ता और अहमद खान नेहा के बारे में हिमांश को छेड़ रहे थे, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें नेहा पसंद हैं.
इसके बाद नेहा ने फिर हिमांश कोहली के लिए एक प्यारा सॉन्ग डेडिकेट किया. उस वक्त दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.
देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)