नई दिल्लीः आज के वर्तमान समय में किसी भी बड़े स्टार को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सबसे अहम किरदार उनके फैंस का रहता है. वहीं आज यो सितारे अपने फैंस के लिए भी काफी उत्साहित और फिक्रमंद रहते हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेसटेंट रही हिमांशी खुराना की एक फैन का निधन हो गया. जिस पर हिमांशी खुराना ने ट्विटर पर शोक जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर हिमांशी के इस पोस्ट की जमकर सराहना हो रही है.
दरअसल 23 जून को हिमांशी के एक फैन क्लब ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि हिमांशी की हार्डकोर फैन रही स्तुती अरोरा की मौत हो गई है. फैन क्लब ने यह भी जानकारी दी है कि इस हिमांशी की इस फैन की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. फैन क्लब का कहना है कि स्तुती अरोरा सोशल मीडिया पर हिमांशी की बहुत बड़ी प्रशंसक के साथ-साथ सबसे सक्रिय सदस्यों में से भी एक थी.
वहीं हिमांशी खुराना ने इस फैन क्लब के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा 'रेस्ट इन पीस'. इसके साथ ही हिमांशी ने दुखी चेहरे वाली इमोजी भी पोस्ट की है. सोशल मीडिया पर हिमांशी के इस पोस्ट को काफी सराहना मिल रही है. वहीं उनके फैंस भी कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाली फैन स्तुती अरोरा को लेकर शोक जाहिर कर रहे हैं.
हिमांशी खुराना को हाल ही में बिग बॉस सीजन 13 में देखा गया था. जहां वह आसिम रियाज के साथ काफी चर्चा में रही. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी सोशल मीडिया पर हिमांशी छाई रही. हिमांशी ने आसिम के साथ एक म्युजिक एलबम में भी काम किया. 'काला सोहना नई' और 'ख्याल रख्या कर' में आसिम और हिमांशी को उनके फैंस ने एक बार फिर स्क्रीन पर देखा. यूट्यूब पर हाल में रिलीज हुए म्युजिक वीडियो 'ख्याल रख्या कर' को एक हफ्ते में 19 मिलियन बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः
ब्लैक स्विमसूट में Sunny Leone का दिखा दिलकश अंदाज, खूब वायरल हो रही है Photo