'बिग बॉस' के घर में हिमांशी के बर्थडे को आसिम ने बनाया खास, बनाया ये स्पेशल 'केक'
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आसिम रियाज़, हिमांशी खुराना को जन्मदिन की बधाई देने के साथ गले भी लगाते नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों बिग बॉस के घर में जहां एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की दोस्ती बढ़ती नज़र आ रही है, वहीं दूसरी तरफ आसिम रियाज़, हिमांशी खुराना को खुश करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहते हैं. पिछले कुछ एपिसोड्स में देखने को मिला है कि आसिम अक्सर हिमांशी से नज़दीकियां बढ़ाने की कोशिश में रहे हैं. अब आज के एपिसोड में आसिम, हिमांशी का बर्थडे मनाते नज़र आने वाले हैं.
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आसिम, हिमांशी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ गले भी लगाते नज़र आ रहे हैं. आसिम, हिमांशी से कहते हैं, "इतने हग तेरे को कौन दे पाएगा. ये याद करेगी तू." आसिम के इस खास रूप के देख हिमांशी कहती नज़र आती हैं कि क्या ये वही लड़का है, जिससे मुझे इतनी शिकायते थीं.
वीडियो में आसिम बर्थडे गर्ल हिमांशी को खीर खिलाते भी नज़र आ रहे हैं. आसिम कहते नज़र आ रहे हैं कि वो हिमांशी को पूरे दिन 24 घंटे स्पेशल महसूस करवाएंगे. इस दौरान दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे को किस भी करते नज़र आए. यही नहीं आसिम हिमांशी के लिए एक खास दिल के आकार का पराठा भी बनाते हैं.
ये सारी चीज़ें आपको आज बिग बॉस के एपिसोड में देखने को मिलेंगी. आपको बता दें कि बीते रोज़ हिमांशी को बिग बॉस की डांट सुननी पड़ी थी और साथ ही उन्हें कप्तनी की दावेदारी से भी हटा दिया गया था. हालांकि अब आसिम ने उनका मूड काफी अच्छा कर दिया है.
Bigg Boss 13: घर में बेहद खास अंदाज में मना माहिरा शर्मा का बर्थडे, 23 साल की हुई एक्ट्रेस
बिग बॉस 13: 5 हफ्ते के एक्सटेन्शन के बाद इस तारीख को होगा शो का फिनाले?