Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल कौर के पिता संतोक गिल ने हिमांशी पर आरोप लगाया था. शहनाज के पिता ने कहा था कि हिमांशी ने शहनाज को इतना परेशान किया था कि वह सुसाइड करने की कोशिश करने लगी थी.


हिमांशी ने इस बात का जवाब  ट्वीट कर दिया है. हिमांशी ने लिखा, ''अगर आपकी बेटी ने मेरी  वजह से सुसाइड करने की कोशिश की तो उसके लिए मैं माफी चाहती हूं, लेकिन आप भी अपनी बेटी को समझाएं कि वह बच्ची नहीं है खुद कंट्रोवर्सी  करती है और लोगों को परेशान करती है. आपकी बेटी ने कनाडा में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे कंट्रावर्सी की वजह से काम मिल रहा है.''




वहीं, कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में शहनाज के पापा की एंट्री हुई थी. वहां भी उन्होंने अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए हिमांशी को गलत बताया था.


शहनाज के पापा ने कहा कि हिमांशी को इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके हैं और शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत एक डेढ़ साल पहले की है. उन्होंने कहा कि हिमांशी, शहनाज से उम्र में भी बड़ी है. बावजूद इसके वह हमेशा उसे परेशान करने की कोशिश करती है.


यहां आपको बता दें कि हिमांशी घर से बेघर हो चुकी है. वहीं, शहनाज गिल शुरुआत से ही घर में सबकी चहेती बनी हुई हैं. अब ये देखना होगा कि वो घर से ट्रॉफी जीतकर बाहर आती हैं या पहले ही घर से बेघर हो जाएंगी.