Himanshi Khurana On Bigg Boss: पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को देश भर में ‘बिग बॉस 13’ की वजह से पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. शो में वह सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, जिन्होंने अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन और आसिम रियाज (Asim Riaz) के साथ अपने रोमांटिक बॉन्ड की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, शो के बाद लगा था कि, वह पैन इंडिया हीरोइन बन जाएंगी, लेकिन उनके हाथ सिर्फ डिप्रेशन लगा. वह ‘बिग बॉस’ में जाने के बाद डिप्रेस हो गई थीं. अब एक्ट्रेस का ‘बिग बॉस’ पर गुस्सा फूटा है.


हिमांशी खुराना ने ‘बिग बॉस’ पर साधा निशाना


दरअसल, हिमांशी खुराना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद वह मेंटल इश्यूज का सामना कर रही थीं. इस इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए हिमांशी ने ‘बिग बॉस’ को निशाना बनाया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट शेयर कर लिखा, “लोग आमतौर पर आपको इस आधार पर जज करते हैं कि, एक पर्टिकुलर रिएलिटी शो आपको एक व्यक्ति के रूप में किस तरह प्रेजेंट करता है. दर्शकों के नाजुक दिमाग को इस बात का अंदाजा नहीं है कि, कैमरे के पीछे क्या चल रहा है.”






‘बिग बॉस’ की वजह से हिमांशी को हुआ डिप्रेशन


हिमांशी खुराना ने पहली बार एक चैट शो में खुलासा किया था कि, ‘बिग बॉस’ से आने के बाद उनके करियर में तो कोई बड़ा बदलाव नहीं आया, लेकिन वह डिप्रेशन का शिकार जरूर हो गईं. हिमांशी ने कहा था, “जब मैं बिग बॉस के घर में गई तो सभी ने सोचा कि अब जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन यह सच्चाई नहीं थी. घर में नकारात्मकता के कारण मैं डिप्रेशन में चली गई. मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा. इतना ही नहीं मुझे इससे बाहर आने में करीब दो साल लग गए. बिग बॉस के बाद मैं काफी डिप्रेशन में चली गई, जिसका असर मेरे दिल पर पड़ने लगा.”






हिमांशी ने बताया था कि, उनका दिल कमजोर हो गया था. जब भी वह कोई इवेंट, शोज या फिर पार्टी में जाती थीं तो उन्हें पैनिक अटैक आते थे.


यह भी पढ़ें- बेटी जियाना के लिए एक हुए Charu Asopa और Rajeev Sen! एक्ट्रेस ने कहा- ‘हमें पछतावा हो रहा है’