शूटिंग के दौरान ‘बिग बॉस’ फेम Himanshi Khurana के नाक से निकला खून, अस्पताल में हुईं एडमिट
Himanshi Khurana hospitalized: 'बिग बॉस' फेम हिमांशी खुराना की रोमानिया में तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानें क्या है मामला.
Himanshi Khurana Admitted In Hospital: ‘बिग बॉस 13’ से पॉपुलर हुईं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि, हिमांशी खुराना को रोमानिया के एक अस्पताल में अर्जेंट भर्ती कराया गया. तेज बुखार और नाक से खून बहने की वजह से हिमांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ (Fatto De Yaar Bade Ne) की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी.
अस्पताल में एडमिट हुईं हिमांशी खुराना
खबर है कि, हिमांशी खुराना को रोमानिया में फिल्म के एक सीन के लिए तेज ठंडी में बारिश में शूटिंग करनी थी. जिस वक्त वह शूटिंग कर रही थीं, वहां माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तापमान था. इसके चलते एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया और उनके नाक से भी खून बहने लगा. कहा जा रहा है कि, बुखार होने के बाद भी वह लगातार शूट कर रही थीं, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया.
View this post on Instagram
जब हिमांशी खुराना ने डिप्रेशन पर तोड़ी थी चुप्पी
हिमांशी खुराना पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ में भी नजर आ चुकी हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, ‘बिग बॉस’ के घर में नेगेटिव माहौल की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं. जब वह शो से बाहर आईं तो वह दो सालों तक डिप्रेशन से जूझती रहीं. उन्हें अक्सर पैनिक अटैक भी आया करते थे. एक बार उन्हें पैनिक अटैक आने की वजह से अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. हालांकि, वह पहले से काफी बेहतर हो चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिमांशी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘जीत जाएंगे जहां', 'साड्डा हक', 'लेदर लाइफ', 'अफसर' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 से एविक्ट होते ही Ankit Gupta ने ‘मंडली’ पर निकाला गुस्सा, फिर से शो में वापसी पर कही ये बात