Bigg Boss 13: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना घर में आसिम रियाज से अपनी नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में थी. अब घर से बेघर होने के बाद उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है. हिमांशी का ये गाना जहां फैंस को खूब पसंद आ रहा है वहीं, उनके फैंस इस गाने को आसिम रियाज से जोड़कर देखकर रहे हैं. खास बात ये है कि खुद हिमांशी खुराना भी इस बात से इंकार करती नजर नहीं आ रहीं.


दरसअल, हिमांशी के इस गाने की तारीफ करते हुए केआरके उनके गाने का लिंक अपने ट्विटर पर शेयर किया. इस गाने को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, 'ये साफ सबूत है कि हिमांशी खुराना ने ये गाना आसिम रियाज के लिए गाया है. उनकी आवाज उनकी ही तरह खूबसूरत है.' केआरके इस दावे को हिमांशी ने खारिज नहीं किया, बल्कि इसका स्क्रीन शॉट उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शयर की है. हिमांशी के इस रिएक्शन के बाद ये साफ हो गया है कि उन्होंने ये गाना आसिम को डेडीकेट किया है.


बिग बॉस 13: हिमांशी ने भी आसिम से किया प्यार का इजहार, फिर बाद कह दी ऐसी बात



इतना ही नहीं आपको बता दें कि हिमांशी का ये गाना फैंस को इतना पसंद आया कि ये यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. बीते दिन उनका ये गाना तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा था और 24 घंटे बाद भी वो टॉप 10 में बनी हुई है.


बिग बॉस 13: एक बार फिर भिड़े सिद्धार्थ और आसिम, दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की





वहीं, अगर गाने के बात करें तो हिमांशी के इस गाने के बोल हैं, 'शरेआम लोकों'. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं कि 'मैं उनकी शरेआम हो गई, अब कोई न मुझे रोको.' जिसे बिग बॉस के घर में उनकी आसिम से नजदीकियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बीते एपिसोड में सलमान ने सबके सामने खुलासा किया कि हिमांशी के मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी दी है. उन्होंने बताया आसिम के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते उनके मंगेतर ने उनसे अपनी सगाई तोड़ी दी. सलमान खान ने आसिम को हिमांशी के सगाई टूटने का दोषी ठहराया था. जिसके बाद हिमांशी आसिम के बचाव में आई और ट्वीट कर उनका समर्थन किया.


बिग बॉस 13: सलमान ने आसिम को बताई हिमांशी खुराना की सगाई टूटने की वजह





उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''इस बारे में सभी चीजें साफ हो जाएंगी, इसे लेकर असंवेदनशील होने की जरुरत नहीं है. आसिम पर कोई ब्लेम नहीं आएगा, मैं इसका वादा करती हूं. मैं जानती हूं कि वह अपसेट है. रिश्ता मेरा भी टूटा है और दोनों टफ सिचुएशन में हैं. किसी को कोई गलती नहीं है, लेकिन आमिस के फैंस को समझना चाहिए कि आसिम मेरे से ज्यादा क्लोज है तो मुझे ज्यादा फिक्र होती है.''