टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका से दर्शकों के दिलों राज करने वाली हिना खान सिंगिंग में भी कमाल की गाती है. यह बात बहुत कम लोगों को पता है. हिना गाना गाना पसंद करती हैं. दरअसल वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से अपने सिंगिंग टैलेंट की झलक देती रहती हैं.  


ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री ने फैमिली ड्रामा से पहले इंडियन आइडल 4 में भी भाग लिया था.  यह खुलासा बिग बॉस 14 के घर में रहने के दौरान किया था. हिना ने कहा कि वह ऑडिशन के दौरान दिल्ली में टॉप 30 में पहुंची थीं.  


 






इंडियन आइडल के टॉप 30 तक पहुंची थीं हिना 
इंडियन आइडल वाले अपने पुराने दिनों को याद करते हुए हिना कहती हैं, उनके कुछ दोस्त एक मॉल में सिंगिंग कॉन्टेस्ट के ऑडिशन के लिए गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि राहुल वैद्य उस शो में स्पेशल गेस्ट थे और उन्होंने उन्हें विजेता के रूप में चुना था. हिना इस प्रतियोगिता में राहुल वैद्य से पुरस्कार पाने के लिए बहुत उत्साहित थीं. हिना इंडियन आइडल के इस प्रतियोगिता में टॉप 30 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं. दिलचस्प बात यह है कि जिस राहुल से पुरस्कार पाने के लिए हिना इतनी उतावली थी, वही राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में एक प्रतिभागी के रूप में हिना के साथ देखा गया था. हिना उसी सीजन में सीनियर के रूप में दिखाई दी थीं.  


पिता के लिए लिखा था इमोशनल पोस्ट
कुछ समय पहले हिना खान ने अपने पिता असल खान को खोया है. इसके बाद उन्होंने पिता संग कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. हिना ने फादर्स डे के मौके पर भी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था. हिना ने लिखा, "20 जून को आपको गए 2 महीने पूरे हो चुके हैं. हमने ये तस्वीरें 7 महीने पहले क्लिक करवाई थीं. मैं इन तस्वीरों को खास दिन में शेयर करना चाहती थी इसलिए यह तस्वीरें मैं आपको दिखा न  पाई. यह तो कभी नहीं सोचा था कि ये तस्वीरें मैं आज के दिन पोस्ट करूंगी. आपको ये फोटोज देखनी चाहिए थीं डैड. क्यों??? मिस यू. हैप्पी


ये भी पढ़ें-


Ranbir Kapoor: जब रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क में फायर ब्रिगेड को बुला लिया, मां ने याद किए बचपन के दिन


Priyanka Chopra: न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट सोना में पहली बार पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दोस्तों के साथ देसी खाने का लिया मजा